टीम इंडिया (Team India) में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. किसी तरह प्लेयर को मौका मिल भी जाता है तो उसके लिए सबसे मुश्किल यह होता है कि वह टीम में अपनी जगह कैसे पक्की की जा सकें. क्योंकि कई बार देखा गया है कि अधिकारी फैंस की डिमांड पर एक-आद मैच खिलाकर प्लेयर को किसी कारण से बाहर कर देते हैं.
शायद! ही फिर वह खिलाड़ी दोबारा टीम इंडिया में वापसी कर पाया हो. ऐसा कई प्लेयर के साथ हो चुका है. वहीं अब धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले पूर्व तेज गेंदबाज ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनका करियर खत्म करने की एक अधिकारी ने धमकी तक दें डाली थी.
Team India के पूर्व खिलाड़ी को इस अधिकारी ने दी धमकी
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज और स्विंग के सरताज कहे जाने वाले प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) इन दिनों सुर्खियों में बनें हुए हैं, क्योंकि उन्होंने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. जिसे जानने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे.. प्रवीण कुमार का यह खुलासा इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर किया. जब ललित मोदी (Lalit Modi) ने उन्हें उनका करियर खत्म करने की धमकी दें डाली थी. प्रवीण ने इस संदर्भ में बात करते हुए कहा,
''मैं आरसीबी के लिए नहीं खेलना चाहता था क्योंकि बैंगलोर मेरे स्थान से काफी दूर था, मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी और खाना मेरी पसंद का नहीं था. दिल्ली मेरठ से काफी करीब है, जिससे मुझे कभी-कभार अपने घर जाने का समय भी मिल जाता.
हालांकि, वहां एक व्यक्ति था जिसने मुझसे एक कागज पर हस्ताक्षर करवाए. मुझे नहीं पता था कि यह अनुबंध था. मैंने उनसे कहा कि मैं दिल्ली के लिए खेलना चाहता हूं, बैंगलोर के लिए नहीं. ललित मोदी ने मुझे फोन किया और धमकी दी कि वो मेरा करियर खत्म कर देंगे.''
''बॉल टेम्परिंग थोड़ा बहुत हर कोई करता है''
क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों पर बॉल टेम्परिंग करने आरोप लगते रहे हैं. यह कोई नहीं बात नहीं है. इस मामले में कई खिलाड़ियों को बैन भी किया जा चुका है. बता दें कि बॉल टेम्परिंग यानी बॉल के साथ छेड़छाड़ इसलिए किया जाता है ताकि गेंदबाज को स्विंग कराने में मदद मिल सकें. टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) खुद स्विंग गेंदबाज रहे हैं उन्होंने इस मामले पर अपनी राय ऱखते हुए कहा,
''हर कोई इसे थोड़ा बहुत करता है. पाकिस्तानी गेंदबाज इसे थोड़ा अधिक करते हैं. यही मैंने सुना है. अब, हर जगह कैमरे हैं. पहले, हर कोई ऐसा करता था. हर कोई यह जानता भी है कि वे गेंद को एक तरफ से खरोंच देंगे तो उन्हें गेंदबाजी में थोड़ी मदद मिलेगी.''
यह भी पढ़े: आज मिनी IPL में होने जा रही है चेन्नई और हैदराबाद की भिड़ंत! जानिए कब और कहां देखें LIVE