टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों पहाड़, अचानक पत्नी का हुआ निधन, सदमे में विश्व कप चैंपियन क्रिकेटर

Published - 02 Sep 2024, 12:04 PM

former-team-india-player-kirti-azads-wife-passed-away

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। 19 सितंबर से चेन्नई में दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला गया था। हाल ही में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा गया। इस बीच अब भारतीय टीम (Team India) में शोक की लहर दौड़ गई है। विश्व कप टीम का हिस्सा रहे एक खिलाड़ी की पत्नी का आकस्मक निधन हो गया है।

Team India में दौड़ी शोक की लहर

  • 1983 वर्ल्ड कप टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद पर दुखों का पहाड़ टूटा है। उनकी पत्नी पूनम झा का आकस्मक निधन हो गया है।
  • सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्होंने इस दुखद खबर की जानकारी दी। बता दें कि पूनम झा राजनीति का भी हिस्सा रहे हैं। 13 नवंबर 2016 में उन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए काम किया था।
  • इसके बाद पूनम झा ने कॉंग्रेस जॉइन की। उनके निधन पर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जाहिर किया है।

पूर्व खिलाड़ी के खुद दी जानकारी

  • कीर्ति आजाद ने पूनम झा के निधन की खबर देते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेरी पत्नी पूनम नहीं रहीं. दोपहर 12:40 बजे स्वर्ग सिधार गईं.’
  • अप्रैल 1986 में कीर्ति आजाद ने पूनम झा के साथ शादी रचाई थी। दोनों की अरेंज मैरिज थी। लेकिन टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी ने पहली नजर में ही उन्हें दिल दिया था।
  • कीर्ति आजाद ने एक इंटरव्यू में कहा कि, “हमारी अरेंज्ड मैरिज थी, मेरी मां ने पूनम को मेरे लिए पसंद किया था. हम पूनम को देखने पटना वुमन डिग्री कॉलेज गए थे, जहां वो स्टूडेंट थीं.”

वर्ल्ड कप टीम का रहे थे हिस्सा

  • गौरतलब है कि कीर्तिवर्धन भागवत झा आजाद वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 135 रन निकले हैं। जबकि इस दौरान कीर्ति आजाद ने तीन सफलताएं हासिल की।
  • वहीं, 25 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 269 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 7 विकेट निकले। 142 फर्स्ट क्लास में उन्होंने 6634 रन जड़े और 234 विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें: ना डु प्लेसिस ना सिराज, इस नौसिखिया खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए RCB कर देगी तिजोरी खाली

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, इस दिग्गज का हुआ आकस्मिक निधन, गम में डूबे रोहित-कोहली

Tagged:

Kirti Azad Wife indian cricket team Kirti Azad Mamata Banerjee
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.