2 हफ्ते पहले संन्यास लेने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने मचाई तबाही, 12 गेंदों में ठोके 54 रन, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
2 हफ्ते पहले संन्यास लेने वाले Team India के खिलाड़ी ने मचाई तबाही, 12 गेंदों में ठोके 54 रन, VIDEO हुआ वायरल

Team India: भारत को मौजूदा समय में क्रिकेट का गढ़ कहा जाए तो इसमें कोई हैरानी किसी को नहीं होनी चाहिए. हाल ही में विश्व कप 2023 समाप्त हुआ है. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज खेली जा रही है. इसी बीच विजय हजारे ट्रॉफी और लीजेंड्स लीग क्रिकेट भी खेली जा रही है.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में भारत के पूर्व क्रिकेटर सहित दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. इस वजह से इस लीग की लोकप्रियता काफी बढ़ गई. 23 नवंबर को खेले गए मैच में 15 दिन पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी ने धुआंधार पारी खेली है.

12 गेंदों में ठोके 54 रन

Gurkeerat Mann Gurkeerat Mann

23 नवंबर को लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान अर्बनाइजर्स हैदराबाद और इंडिया कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. अर्बनाइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी गुरकिरत मान (Gurkeerat Mann) ने 54 गेंदों पर 89 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. इस प्रकार 89 रन में 54 रन सिर्फ 12 गेंदों में ही उन्होंने कूट दिए.

यहां देखें वीडियो -

10 नवंबर को लिया था संन्यास

Gurkeerat Mann Gurkeerat Mann

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल चुके गुरकिरत मान (Gurkeerat Mann) ने बीते 10 नवंबर को 33 साल की उम्र में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ये फैसला पंजाब टीम और IPL में लगातार मौका न मिलने की वजह से उन्होंने लिया. मान ने IPL 2020 आखिरी बार खेले थे. इसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिल रहा था जिसकी वजह से उन्हें संन्यास लेना पड़ा.

घरेलू और अंतराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

Gurkeerat Mann Gurkeerat Mann

गुरकिरत मान ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे खेले थे. 3 पारियों में वे सिर्फ 13 रन बना सके और इसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में कभी मौका नहीं मिला. IPL की 41 मैचों में उनके बल्ले से 511 रन निकले हैं. साथ ही 5 विकेट भी उनके नाम हैं. वहीं घरेलू क्रिकेट में 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 3471 रन और 55 विकेट, 95 लिस्ट ए मैचों में 3369 रन और 33 विकेट, 119 टी 20 मैचों में 1986 रन और 8 विकेट उनके नाम है. संन्यास के बाद लीजेंड्स लीग के अलावा वे अन्य टी 20 या टी 10 लीग में दिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर मुश्किलों में फंसे श्रीसंत! धोखाधड़ी के मामले में दर्ज हुई FIR, खुद सामने आकर बताई सच्चाई

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

team india legends league cricket