Team India: टीम इंडिया (Team India) के पास इस समय ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जो विश्व क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। ये खिलाड़ी अकेले दम पर अपनी टीम को विश्व विजेता बनाने का दम रखते हैं। आज के समय में भारत के पास ऐसे खिलाड़ी है जिसे अपनी टीम में शामिल करने का सपना लगभग हर देश देखता है।
इस खिलाड़ी को लेकर भारतीय टीम (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने भी बड़ी बात कही है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है ये खिलाड़ी और दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने इस खिलाड़ी को लेकर क्या कहा?
यह भी पढ़ेंः सिराज-राहुल का कटा पत्ता, संजू-चहल को मिली जगह, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!
Dinesh Kartik ने इस खिलाड़ी को बताया असली कोहिनूर
दिनेश कार्तिक ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम (Team India) का असली कोहिनूर बताया है। कार्तिक ने टीम मैनेजमेंट से अपने इस कोहिनूर का ख्याल रखने की अपील की है। क्रिकबज के साथ बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा,
"बुमराह अब परिपक्व बन चुके हैं और उनका स्वभाव भी शांत रहने वाला है। लेकिन क्या वो तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। यह चयनकर्ताओं के सामने सबसे जटिल सवाल होगा। बुमराह जैसे एक गेंदबाज की फिटनेस का ख्याल बहुत जरूरी है। उन्हें हमें केवल अहम मैचों के लिए बचाकर रखना चाहिए। क्योंकि वो भारतीय क्रिकेट टीम का कोहिनूर हैं।"
बुमराह का वर्कलोड कम करने की जरूरत
दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह (JaspritBumrah) का वर्कलोड कम करने की बात कहते हुए कहा,
"हमें उनका ख्याल रखना चाहिए जिससे वो लंबे समय तक क्रिकेट खेल पाएं। क्योंकि वो जब भी किसी फॉर्मेट में खेलते हैं उनका अलग ही जलवा होता है और हमें यही तो चाहिए। कप्तान बनाए जाने से उनपर दबाव बढ़ सकता है और अगर उन्हें बहुत सारी सीरीज में खेलने भेजेंगे तो उनके चोटिल होने की संभावना बनी रहेगी। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया भारी मुसीबत में पड़ सकती है।"
बड़े मैच विनर है Jasprit Bumrah
बुमराह भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर हैं। उन्होंने हाल ही में हुए टी-20 विश्व 2024 (T20 World Cup 2024) कप में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
यह भी पढ़ेंः BCCI: इन 2 खिलाड़ियों के करियर में सबसे बड़े विलेन बने जय शाह, एक झटके में कर दिया करियर बर्बाद