New Update
भारतीय टीम श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 2 अगस्त को दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। टी20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद मेहमान टीम भारत का लक्ष्य वनडे सीरीज में विजयी परचम फहराने का होगा। लेकिन IND vs SL ODI सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम में मातम पसर गया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और हेड कोच की मृत्यु की खबर ने पूरी टीम और फैंस को तगड़ा झटका दिया है। बीते दिन वडोदरा में उनका देहांत हो गया है।
IND vs SL वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम
- 2 अगस्त से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज (IND vs SL) का आगाज होने वाला है। शुक्रवार को कोलंबो में पहला मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर समेत दो और खिलाड़ी इस सीरीज के जरिए वापसी करने वाले हैं।
- ऐसे में टीम इंडिया के समर्थक IND vs SL वनडे सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि, इससे पहले भारतीय खेमे में शौक की लहर दौड़ उठी है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बुधवार को देहांत हो गया है।
- दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और धाकड़ बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड की 31 जुलाई को मृत्यु हो गई है। वडोदरा में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। बता दें कि उन्हें ब्लड कैंसर था, जिसके इलाज के लिए वह पहले लंदन गए।
पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने की थी मदद
- फिर उनको वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, वह कैंसर के खिलाफ जंग हार गए और 71 साल की उम्र में ही अंशुमन गायकवाड (Anshuman Gaekwad) ने दुनिया को कह दिया।
- वह 1997 से 1999 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे। इससे पहले उन्होंने चयनकर्ता की भूमिका भी निभाई थी। अंशुमान गायकवाड जब कैंसर से जंग लड़ रहे थे तो तब उन्हें पूर्व भारतीय खिलाड़ियों का भी साथ मिला था।
- पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी आर्थिक रूप से उनकी मदद की थी। इसके अलावा कपिल देव ने भारतीय बोर्ड से अनुरोध किया कि अंशुमान गायकवाड की सहायता की जाए।
भारतीय प्रधानमंत्री ने दी सांत्वना
- इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें 1 करोड़ रुपए की देने की घोषणा की। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दास मोदी जी ने भी अंशुमन गायकवाड के निधन पर दुख व्यक्त किया और उनके परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा,
- "श्री अंशुमन गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और उत्कृष्ट कोच थे. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति."
- बात की जाए अंशुमन गायकवाड के करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी 201 रनों की पारियों को आज भी याद किया जाता है।
- वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग के खिलाफ उन्होंने साहस दिखाते हुए बिना हेलमेट के बल्लेबाजी की और 81 रन बनाए। भारत के लिए अंशुमन गायकवाड (Anshuman Gaekwad) ने 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: T20 सीरीज हारने के बाद बौखलाई श्रीलंका, विराट कोहली को सरेआम कहा CHOKLI, तो किंग ने दिया मुंहतोड़ जवाब
यह भी पढ़ें: संजू के फ्लॉप होने से खुशी से झूमे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अब टीम इंडिया में खाएंगे सैमसन की जगह