Ravi Shastri: धोनी या रोहित नहीं बल्कि रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान, नाम जान उड़ जाएंगे होश

Published - 21 May 2025, 07:10 PM | Updated - 21 May 2025, 07:11 PM

Ravi Shastri

Ravi Shastri: भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने एक बयान से खलबली मचा दिया है। हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था तो एकदिवसीय मुकाबलों में खेलते रहने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, रोहित शर्मा के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत में इतनी खलबली नहीं मची थी, जिसकी की कोहली के संन्यास के ऐलान के बाद देखने को मिली। फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गज तक हर कोई कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट से स्तब्ध था। रोहित-विराट के संन्यास के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान के नाम का खुलासा भी किया है।

Ravi Shastri ने इस खिलाड़ी को बताया सफल कप्तान

Ravi Shastri

भारत के पू्र्व सलामी बल्लेबाज और मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने स्टार स्पोर्ट्स से खास बात चीत में भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्ता न के नाम का खुलासा करते हुए कहा कि

''विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम को एक अलग ही पहचान मिली। कोहली ने टीम में विदेशी सरजमीं पर जीत दिलाने का जो जज्बा दिखाया था वह यकीनन काबिल ए तारीफ था। विराट ने टीम को आक्रामक मानसिकता दी थी। शास्त्री (Ravi Shastri) ने आगे कहा कि विराट ने फिटनेस कल्चर, अनुशासन और जीत की भूख को टीम का एक अहम हिस्सा बना दिया। उनकी कप्तानी में भारत ने टेस्ट फॉर्मेट में नंबर एक तक के स्थान पर पहुंचे और इस दौरान भारत ने कई ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा जमाया था।''

साल 2021 में छोड़ दी थी कप्तानी

विराट कोहली ने साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले दिसंबर 2020 में बीसीसीआई ने कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था। हालांकि, कोहली ने उस समय 2021 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करना चाह रहे थे, लेकिन उससे पहले ही उनसे व्हाइट बॉल की कप्तानी छिनकर रोहित शर्मा को नियमित कप्तान घोषित कर दिया था। वहीं, कोहली के टेस्ट से इस्तीफे के दौरान यह भी खबरें सामने आई थीं कि तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच मतभेद चल रहा है, जिसके चलते कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था।

ऐसा रहा है कोहली का कप्तानी टेस्ट रिकॉर्ड

साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के अचानक टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने के बाद विराट कोहली को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके बाद से कोहली ने भारत के लिए कुल 68 टेस्ट में कप्तानी संभाली है तो 40 में भारत को जीत मिली है। वहीं, इस दौरान कोहली की कप्तानी में भारत ने सिर्फ 17 मैच गंवाए थे तो 11 मैच टीम ने ड्रॉ खेले थे। कोहली की कप्तानी में भारत ने 58.82 प्रतिशत टेस्ट जीते थे। यही कारण है कि कोहली को भारत का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ कप्तान माना जाता है।

ये भी पढ़ें- GT vs LSG: गुजरात बनाम लखनऊ मैच में मंडराए संकट के बादल, मैदान पर रन नहीं बरसेगा पानी, देखें मौसम और पिच रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah को चुना टेस्ट कप्तान, शुभमन गिल को लेकर इस दिग्गज ने कही चुभने वाली बात

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.