Team India: राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ हालिया कोचिंग कार्यकाल खत्म हो चुका है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था। अब फिलहाल उनकी जगह ये जिम्मेदारी गौतम गंभीर संभाल रहे हैं। भारत की कोचिंग के अलावा इंग्लैंड टीम का व्हाइट बॉल कोचिंग पद भी खाली है। मैथ्यू मॉट के कोचिंग छोड़ने के बाद से ही इस पद के लिए तलाश जारी है। इन सब मामलों के बीच टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी को विदेशी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। अब वह जल्द ही इस टीम को चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
Team India का ये खिलाड़ी विदेशी टीम का बना हेड कोच
- दरअसल टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी कन्नाडिगा डोड्डा गणेश को केन्याई राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
- 2012-13 में गोवा टीम के कोच के रूप में काम करने वाले कर्नाटक के तेज गेंदबाज अब राष्ट्रीय टीम के लिए एक नई पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं।
- डोड्डा गणेश के नेतृत्व में केन्याई टीम आगामी आईसीसी डिवीजन 2 चैलेंज लीग में प्रतिस्पर्धा करेगी।
- इस लीग में पापुआ न्यू गिनी, कतर, डेनमार्क और जर्सी टीमें केन्याई टीम के प्रतिद्वंद्वी के रूप में दिखाई देंगी।
केन्या की टीम के कोच बने डोड्डा गणेश
- टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका डिवीजन का क्वालीफाइंग राउंड अक्टूबर महीने में होगा और इस राउंड में केन्या की टीम उतरेगी।
- ऐसे में पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश पर एक समय मजबूत रही केन्याई टीम को फिर से मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी रहने वाली है।
- अगर उनके करियर की बात करे तो 1990-2000 में घरेलू मैदान पर धमाल मचाने वाले महान गणेश ने टीम इंडिया (Team India) के लिए कुल 5 मैच खेले।
- भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेल चुके कर्नाटक के तेज गेंदबाज ने 5 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 1997 में डोड्डा गणेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने एकमात्र वनडे मैच में एक विकेट लिया था।
डोड्डा गणेश के करिपर डाले एक नजर
- प्रथम श्रेणी क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के इस प्लेयर के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने 104 मैचों में 20355 गेंदें फेंकने वाले डोड्डा गणेश ने 10739 रन बनाए हैं और 365 विकेट लिए हैं।
- साथ ही उन्होंने 89 लीस्ट ए क्रिकेट में 4346 गेंदों पर कुल 128 विकेट लिए हैं। खास बात ये है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डोड्डा गणेश ने 6 बार 10 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
- उन्होंने 20 बार 5+ विकेट भी लिए और कर्नाटक टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब खास बात यह है कि गणेश केन्याई टीम के नए कोच के रूप में नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: सीरीज से पहले चोटिल हुए कप्तान, अब इस खिलाड़ी को सौंपी गई टेस्ट की कमान, बोर्ड ने किया ऐलान