Team India: अमेरिका में 18 अगस्त से यूएस मास्टर्स टी 10 लीग शुरु हो गई है. इस लीग में टीम इंडिया (Team India) के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सहित दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं. इस वजह से इस लीग का रोमांच काफी बढ़ गया है. 18 अगस्त को न्यूयॉर्क वॉरियर्स और मॉरिसविले यूनिटी के बीच हुए मैच में भारत के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया जिस वजह से उन्हें टीम के कप्तान हरभजन सिंह के गुस्से का शिकार होना पड़ा.
एस श्रीसंथ
IPL में सट्टेबाजी के आरोप लंबे समय तक क्रिकेट से प्रतिबंधित रहे भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ को कोर्ट ने क्लीन चीट दे दी है. अब वे लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं. जिम एफ्रो टी 10 लीग के बाद अब वे यूएस मास्टर्स टी 10 लीग में मॉरिसविले यूनिटी की तरफ से खेल रहे हैं. इस टीम के कप्तान हरभजन सिंह हैं जिनके साथ श्रीसंथ का थप्पड़ कांड भी काफी मशहूर हुआ था. खैर, हरभजन सिंह ने श्रीसंथ को गेंदबाजी दी लेकिन इस तेज गेंदबाज ने एक ही ओवर में 19 रन दे दिए जिसके बाद फिर उन्हें गेंदबाजी नहीं मिली.
राहुल शर्मा
श्रीसंथ की तरह ही राहुल शर्मा पर भी IPL के दौरान सट्टेबाजी और नशे के आरोप लगे थे और उन्हे भी क्रिकेट से बैन कर दिया गया था. यूएस मास्टर्स टी 10 लीग में वे भी मॉरिसविले यूनिटी की तरफ से खेल रहे हैं. हरभजन सिंह ने जब उनके हाथ में गेंद सौंपी तो वे श्रीसंथ से भी महंगे साबित हुए और एक ओवर में 22 रन लुटा दिए. इसके बाद हरभजन ने राहुल शर्मा को भी गेंदबाजी का मौका नहीं दिया.
6 रन से हारी हरभजन सिंह की टीम
यूएस मास्टर्स टी 10 लीग में हरभजन सिंह की टीम मॉरिसविले यूनिटी को अपने पहले मैच में न्यूयॉर्क वॉरियर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मॉरिस विले ने न्यूयॉर्क वॉरियर्स को 124 रन पर रोका था लेकिन 125 के बड़े लक्ष्य के सामने मॉरिस विले 10 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन ही बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई.
ये भी पढ़ें- अर्शदीप सिंह की इस शर्मनाक हरकत पर सख्त एक्शन लेगी BCCI! आयरलैंड दौरे के बाद बर्बाद हो सकता है करियर