Team India: भारतीय टीम ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां पर टेस्ट वनडे के साथ टी-20 सीरीज़ का आयोजन किया गया था. अफ्रीका दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया, जबकि कई सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया था. बोर्ड इन दिनों युवा खिलाड़ियों को अधिक तरजीह दे रही है.
वहीं अब अफगानिस्तान सीरीज़ का आयोजन होना है, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 11 जनवरी से किया जाएगा. हालांकि इस सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ ने बोर्ड के अधिकारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस खिलाड़ी ने कहा है कि एक अधिकारी ने मुझे करियर खत्म करने की धमकी दी थी
Team India के इस खिलाड़ी ने लगाया आरोप
दरअसल हम बात कर रहे हैं, टीम इंडिया के पूर्व स्टार गेंदबाज़ प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) के बारे में, जिन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2012 में खेला था. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला और केवल 26 साल की उम्र में ही इस खिलाड़ी का करियर खत्म हो गया. प्रवीण हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने बोर्ड के एक अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि इस अधिकारी ने मेरा करियर खत्म करने की धमकी दी थी.
अधिकारी ने फोन पर दी धमकी
प्रवीण इस बात चीत में बताते हैं कि आईपीएल 2008 के समय मैं आरसीबी का हिस्सा नहीं बनना चाहते था, मैं दिल्ली कैपिटेल्स की तरफ से खेलना चाहते था, क्योंकि मेरा घर मरेठ में हैं, जो दिल्ली से महज 2 घंटे की दूरी पर है. इस विषय पर मैंने तत्कालिन आईपीएल आयुक्त ललित मोदी से संपर्क किया, तब उन्होंने मुझे फोन कर धमकी दी और कहा कि तेरा करियर खत्म कर दूंगा. मुझसे उस समय एक पेपर पर हस्ताक्षर करवाए गए थे, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वे अनुबंध हैं.
कैसा रहा है इंटरनेशल करियर ?
अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से विश्व भर में धूम मचाने वाले प्रवीण कुमार का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. उन्होंने भारत की ओर से 6 टेस्ट मैच में प्रतिनिधित्व किया और 27 विकेट अपने नाम किया था. वहीं 68 वनडे मैच में तेज़ गेंदबाज़ ने 77 के बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाया. इसके अलावा 10 टी-20 मैच में उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के बाद अब संजू सैमसन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना हुआ मुश्किल, टीम ने लिया चौंका देने वाला फैसला