क्रिकेट छोड़ राजनीति की पिच पर उतरा CSK का ये स्टार खिलाड़ी, कांग्रेस पार्टी में हुआ शामिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
former team india and csk player ambati rayudu joins congress ysrcp party

CSK: आईपीएल 2024 का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरु होने की उम्मीद है. इस बार कई खिलाड़ी आईपीएल 2024 में नज़र नहीं आएंगे, जिन्होनें पिछले सीज़न अपनी टीम की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं आगामी सीज़न से पहले सीएसके का एक पूर्व स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट छोड़ अब राजनीति की दुनिया में सक्रिय हो चुका है. इस खिलाड़ी ने अब कंग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी लोकसभा 2024 का इलेक्शन भी लडे़गा.

CSK के खिलाड़ी की हुई राजनीति में एंट्री

publive-image

आईपीएल 2023 में सीएसके की ओर से अहम भूमिका निभाने वाले अंबाती रायडू (Ambati Rayudu)28 दिसंबर को युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी  (YSRCP) में शामिल हुए. उन्होंने अंध्रप्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी का दामन थाम कर दूसरी पारी का आगाज़ किया. पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जब वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी द्वारा पार्टी का परचम पहन रहे थे. इसके अलावा ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वे लकसभा चुनाव 2024 में मछलीपट्टनम सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

यहां देखें वीडियो-

6 बार आईपीएल विजेता के सदस्य रह चुके हैं अंबाती रायडू

Ambati Rayudu

आईपीएल में रायडू (Ambati Rayudu) ने अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए क्रिकेट खेला है. उन्होंने अलग-अलग टीम का सदस्य रहते हुए 6 बार ट्रॉफी जीता है. साल 2013, 2015 और 2017 में वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, जबकि साल 2018, 2021, 2023 में उन्होंने  सीएसके को चैंपियन बनाने के लिए अहम किरदार प्ले किया था.

कैसा रहा है करियर?

publive-image

भारत के लिए रायडू ने साल 2013 में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 55 वनडे मुकाबले में 47.06 की औसत के साथ 1694 रन बनाए हैं. इसके अलावा  6 टी-20 मैच में उनके नाम 42 रन हैं. वनडे में उन्होंने 3 शतक के अलावा 10 अर्धशतक अपने नाम किया है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेला था. उन्होंने 29 मई साल 2023 को ही संन्यास लेने का फैसला किया था.

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टेस्ट सीरीज में खेलने लायक थे ये 3 खिलाड़ी, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाला लिस्ट में शामिल

यह भी पढ़ें: साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का हुआ ऐलान, पाकिस्तान का एक भी शामिल नहीं, इन भारतीय खिलाड़ियों को मौका

chennai super kings csk Ambati Rayudu IPL 2023