Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 6 टीमें काफी उत्साहित हैं. खासकर, पहली बार भाग ले रही नेपाल. इसी बीच एक फिक्सिंग में फंसे एक क्रिकेटर पर कोर्ट ने देश छोड़ने से रोक लगा दी है. आईए जानते हैं कौन है वो क्रिकेटर?
इस क्रिकेटर पर लगा बैन
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के 9 मैच श्रीलंका में खेले जाने हैं इसी बीच श्रीलंका की एक अदालत ने पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी सचित्रा सेनानायके (Sachithra Senanayake) पर विदेश यात्रा करने से रोक लगा दी है. अदालत ने सेनानायके की विदेश यात्रा पर 16 अक्टूबर 2023 तक बैन लगाया है. रिपोर्टों के मुताबिक फिक्सिंग में फंसे सेनानायके पर जांच चल रही है इस वजह से उनकी विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है. बता दें कि प्रतिबंध 14 अगस्त को लगाया गया था.
कब का है मामला?
सचित्रा सेनानायके पर लंका प्रीमियर लीग 2020 के दौरान फिक्सिंग का आरोप लगा था. उन पर दो मैचों के दौरान दो खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग प्रकरण में शामिल करने का आरोप है. वे श्रीलंका के पहले अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिनपर नए नियमों के अनुसार फिक्सिंग संबंधी आरोपों की जांच चल रही है. नए नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी फिक्सिंग का दोषी पाया जाता है तो उसे 10 साल का प्रतिबंध या फिर सौ मिलियन रुपये या फिर दोनों सजा दी जा सकती है.
सचित्रा सेनानायके का करियर
38 साल के सचित्रा सेनानायके ने श्रीलंका की तरफ से 2012 से 2016 के बीच 1 टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी 20 मैच खेले हैं. इस ऑफ स्पिनर ने टेस्ट में कोई विकेट नहीं लिया लेकिन वनडे में उनके नाम 53 और टी 20 में 25 विकेट दर्ज हैं. वे IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं. IPL में वे 8 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से उन्होंने 2016 में संन्यास ले लिया था.
ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कर दी भविष्यवाणी, बुमराह-सूर्या नहीं, इन 5 खिलाड़ियों को बताया सबसे बड़ा मैच विनर