एशिया कप 2023 से पहले श्रीलंका के लिए आई बुरी खबर, फिक्सिंग में रंगे हाथ पकड़ा गया ये खिलाड़ी, मिली गंभीर सजा

author-image
Nishant Kumar
New Update
former sri lanka cricketer sachithra senanayake facing match fixing charges banned from travelling

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 शुरू होने में महज 2 हफ्ते बचे हैं. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला जाएगा. इस बीच टूर्नामेंट शुरू होने से पहले श्रीलंकाई टीम को झटका लगा है. दरअसल, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक श्रीलंकाई खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोप में पकड़ा गया है. मामला अब स्थानीय अदालत तक पहुंच गया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.

Asia Cup 2023 से पहले सचित्रा सेनानायके पर लगे आरोपों पर कोर्ट का फैसला

 Sri Lanka cricketer, Sachithra Senanayake , Asia Cup 2023

दरअसल, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले जिस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है, वह पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके (Sachithra Senanayake) हैं. सचित्रा सेनानायके मैच फिक्सिंग मामले में बुरी तरह फंस गई हैं. आपको बता दें कि जनवरी 2012 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली सचित्रा पर अब बॉलिंग एक्शन के बाद मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है. श्रीलंका की स्थानीय अदालत ने अब इन मामले में, सचित्र को विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

लंका प्रीमियर लीग 2020 में लगा था आरोप

 Sri Lanka cricketer, Sachithra Senanayake , Asia Cup 2023

सचित्रा सेनानायके (Sachithra Senanayake) पर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले श्रीलंका की एक स्थानीय अदालत ने विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया है. आपको बता दें कि उन पर 2020 लंका प्रीमियर लीग के मैचों को फिक्स करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है. उसने कथित तौर पर टेलीफोन पर दो खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने का लालच दिया था.

सचित्र सेनानायके के गेंदबाजी एक्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया

आपको बता दें कि 38 साल के सचित्र सेनानायके ने 2012 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिए एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इससे पहले, श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर को आईसीसी ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. मई 2014 में इंग्लैंड का दौरा। लॉर्ड्स में चौथे वनडे के दौरान, कुछ गेंदें फेंकते समय उन्होंने अपनी कोहनी 15 डिग्री से अधिक मोड़ ली थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा सीएसके का साथ! अब इन खिलाड़ियों को भी रिलीज कर रही चेन्नई

asia cup 2023 Sri Lanka Cricket team Sachithra Senanayake