6,6,6,6,6,6,6... SRH ने नहीं समझा किसी लायक, उसी ने रणजी में मचाई आफत, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक डाले 139 रन
Published - 27 Jan 2024, 05:50 AM

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का पिछले साल आईपीएल 2023 का सीजन उम्मीदों से बेहद खराब गुजरा. एडेन मार्कराम की कप्तानी में हैदराबाद ने कुल 14 मुकाबले खेले. जिसमें उन्हें 10 मैचों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. जबकि कुल 4 मैचों में जीत मिल सकती. इस खराब प्रदर्शन के फ्रेंचाइजी ने कई हैरी ब्रुक समेत कई खिलाड़ियों को IPL 2024 से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस लिस्ट में एक युवा बल्लेबाज का नाम भी शामिल है जो 17वें सीजन से पहले जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहा है. इस प्लेयर को रिलीज कर SRH ने बहुत बड़ी गलती कर दी!
SRH के इस खिलाड़ी ने ठोके 139 रन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/vivrant-sharma-1024x538.jpg)
रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और बदौड़ा की टीम का आमना-सामना हुआ. जम्मू-कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बना लिए हैं. पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज काम रान इकबाल 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. कप्तान शुभम खजुरिया भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 47 रन बनाकर चलते बने.
लेकिन, मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व खिलाड़ी विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) ने कमाल कर दिया. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे.
Vivrant Sharma को रिलीज कर SRH ने कर दी बड़ी गलती
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/vivrant-sharma-1-1024x538.jpg)
विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) को पिछले साल 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था. बता दें कि विव्रांत 2.60 करोड़ रूपये में हैदराबाद का हिस्सा बने थे. जबकि उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था.
लेकिन, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके. उन्हें सिर्फ 3 मैच खेल पाने का ही मौका मिल सका. जिसमें उन्होंने 69 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 47 रनों की सर्वाधिक पारी देखने को मिली. लेकिन, उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर ऐसा लगता हैं कि SRH ने IPL 2024 से पहले रिलीज कर बहुत बड़ी गलती कर दी.
Tagged:
Vivrant Sharma SRH IPL 2024