अब यूएसए से एकदिवसीय क्रिकेट खेलता नजर आएंगा दक्षिण अफ्रीका का यह स्टार तेज गेंदबाज

Published - 10 Sep 2019, 04:06 PM

खिलाड़ी

आईसीसी ने कई छोटे-छोटे देशो को क्रिकेट खेलने की मान्यता प्रदान की है. जिसमें से एक देश है यूएसए का, इस देश का क्रिकेट अभी बहुत अच्छा नहीं है लेकिन ये सभी टीमें लगातार अपने खेल में सुधार कर रही है. जो आईसीसी के लिए अच्छा हो सकता है. अब यूएसए ने पूर्व दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है.

दक्षिण अफ्रीका का पूर्व खिलाड़ी अब यूएसए के लिए खेलेगा

दक्षिण अफ्रीका

ऐसा क्रिकेट इतिहास में कई बार हो चूका है जब एक खिलाड़ी ने दो अन्तर्राष्ट्रीय टीमो के लिए खेला हो. इस लिस्ट में जल्द ही एक और नाम जुड़ने वाला है. वो नाम है दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज रस्टी थेरोन का. दक्षिण अफ्रीका के लिए 2010 से 2012 तक खेले इस खिलाड़ी ने अब यूएसए (संयुक्त राष्ट्र अमेरिका) के लिए खेलने का फैसला किया है.

रस्टी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 एकदिवसीय मैच में 14.42 के शानदार औसत से 12 विकेट चटकाए थे. जबकि 9 टी20 मैच में 21.67 के औसत से 12 विकेट हासिल किये थे. एक खिलाड़ी का इकॉनमी रेट 8.04 का था.

आईपीएल में भी खेल चुका है दक्षिण अफ्रीका ये खिलाड़ी

थेरोन ने मात्र दक्षिण अफ्रीका के लिए ही नहीं खेला है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में भी खेला है. रस्टी थेरोन ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए 10 मैच खेले हैं. जिसमें इस खिलाड़ी ने 32.56 के औसत से 9 विकेट हासिल किये थे.

जिसमें इस खिलाड़ी की इकॉनमी 8.14 का रहा था. इसके साथ ही इस खिलाड़ी ने कई टी20 लीग में हिस्सा लिया है. रस्टी थेरोन का चयन यूएसए की टीम के लिए हो गया है. जहाँ पर इस खिलाड़ी को पपुवा न्यू गिनी और निमिबिया के खिलाफ खेलना है.

यूएसए के लिए 13 को करेंगे पर्दापण

अब रस्टी थेरोन 13 सितंबर को पपुवा न्यू गिनी के लिए अपना पर्दापण करेंगे. ये मैच फ्लोरिडा में खेला जायेगा. ये यूएसए का आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में पहला मैच होगा. इसलिए ये टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. वहीँ पपुवा न्यू गिनी अपना पहला मैच हार चुकी है.

Tagged:

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम