'उसे क्यों चुना..', एशिया कप में केएल राहुल को देख फूटा दिग्गज का गुस्सा, इस 28 साल के खिलाड़ी को मौका देने की उठाई मांग

author-image
Nishant Kumar
New Update
former selector krishnamachari srikkanth unhappy with kl rahul selection in asia cup 2023

KL Rahul: बीसीसीआई ने सोमवार को आगामी एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कुल 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. मुख्य टीम में 17 खिलाड़ियों को चुना गया है, जबकि 1 खिलाड़ी को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. संजू सैमसन को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है.

वहीं 17 खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल (KL Rahul) की टीम में वापसी हुई है, जो चोट के कारण लंबे समय से बाहर थे. हालांकि केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इसके बावजूद उनका चयन कर लिया गया है. इस पर अब पूर्व चयनकर्ता ने सवाल उठाए हैं.

Asia Cup 2023 के शुरूआती मैच के लिए फिट नहीं केएल राहुल

Kl Rahul

मालूम हो कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की टीम की घोषणा के वक्त भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि केएल राहुल (KL Rahul) अपनी पिछली चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. लेकिन फिलहाल वह मामूली चोट के कारण एशिया कप के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद से ही भारतीय प्रशंसक राहुल के चयन को लेकर भारतीय चयनकर्ता से सवाल कर रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व चयनकर्ता कृष्णामाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने भी इस पर अपनी राय दी है.

श्रीकांत ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Krishnamachari Srikkanth

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में श्रीकांत ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए केएल राहुल के चयन के बारे में बात करते हुए कहा,

"ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल को मामूली चोट लगी है. अगर मामूली चोट भी हो तो आप उन्हें टीम में न चुनें. यदि कोई खिलाड़ी चयन के दिन फिट नहीं है, तो आपको उसका चयन नहीं करना चाहिए. यह हमारी नीति थी, यदि कोई खिलाड़ी चयन के दिन फिट नहीं है, तो आपको उसका चयन नहीं करना चाहिए, यदि आप उसे विश्व कप के लिए चुनना चाहते हैं, विश्व कप के लिए उसे चुनें यह एक अलग मुद्दा है."

अगर राहुल फिट नहीं हैं तो संजू सैमसन को चुना जाना चाहिए था: श्रीकांत

श्रीकांत ने केएल राहुल (KL Rahul) की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्हें एशिया कप 2023(Asia Cup 2023) में शामिल करने के पीछे के तर्क पर भी सवाल उठाया . उन्होंने चयनकर्ताओं के इस दावे पर हैरानी जताई कि राहुल कुछ मैचों के बाद खेलने के लिए फिट हो सकते हैं.

"अब वे कह रहे हैं कि वह कुछ मैचों के बाद खेल सकते हैं, इसीलिए हमने संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में नामित किया है। इसमें कौन सी बड़ी बात है? अगर राहुल फिट नहीं हैं तो उनकी जगह संजू सैमसन को चुना जाना चाहिए था."

ये भी पढ़ें : संन्यास की उम्र में टीम इंडिया में वापसी करने आ रहा है ये खिलाड़ी, फिटनेस में विराट कोहली को छोड़ा पीछे

team india kl rahul asia cup 2023 Krishnamachari Srikkanth