भारतीय चयनकर्ता ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया, संजू-श्रेयस को बाहर कर इस फ्लॉप खिलाड़ी को दी जगह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
भारतीय चयनकर्ता ने चुनी World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया, संजू-श्रेयस को बाहर कर इस फ्लॉप खिलाड़ी को दी जगह

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. बीसीसीआई ने अभी विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 की समाप्ती के बाद विश्व कप टीम का ऐलान किया जाएगा. हालांकि कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर विश्व कप (World Cup 2023) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं.

इसी कड़ी में 1983 में पहली बार विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे विस्फोटक बल्लेबाज और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने भी अपनी टीम (Team India) का ऐलान किया है. श्रीकांत ने अपनी टीम से एक ऐसे बल्लेबाज को बाहर कर दिया है जिसे टीम इंडिया का विश्व कप में ट्रंप कार्ड माना जा रहा है. आईए देखते हैं श्रीकांत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में किस-किस खिलाड़ी को जगह दिया है.

कप्तान के साथ ओपनिंग करेगा ये युवा खिलाड़ी

Rohit Sharma-Shubman Gill Rohit Sharma-Shubman Gill

श्रीकांत ने विश्व कप (World Cup 2023) की अपनी टीम में बतौर ओपनर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को जगह दी है. इन दोनों बल्लेबाजों ने हाल के कुछ महीनों में वनडे क्रिकेट में अच्छी साझेदारियां निभाई हैं. तीसरे नंबर पर श्रीकांत ने ईशान किशन को रखा है और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आएंगे. पांचवें नंबर पर के एल राहुल हैं. इस टीम में सूर्य कुमार यादव भी शामिल हैं.

इस बल्लेबाज की छुट्टी

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

श्रीकांत ने विश्व कप (World Cup 2023) की अपनी टीम से मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया है. ये थोड़ा हैरानी भरा है. जिस अय्यर के लिए एशिया कप टीम की अनाउंसमेंट में देरी की गई और जिस खिलाड़ी को चौथे नंबर पर सबसे उपयुक्त बल्लेबाज माना जा रहा है, उन्होंने इस नंबर पर रन भी बनाए हैं, उसे बाहर करना निश्चित रुप से हैरान करने वाला है. बता दें कि अब तक जिन भी क्रिकेटरों ने अपनी टीम बनाई है उसमें अय्यर शामिल रहे हैं.

टीम में 4 ऑलराउंडर

Hardik pandya Hardik pandya

श्रीकांत की विश्व कप (World Cup 2023) टीम में 4 ऑलराउंडर्स को जगह मिली है. ये हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल. हार्दिक और शार्दुल जहां तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं वहीं जडेजा और अक्षर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. हालांकि प्लेइंग XI में एक साथ तीन ही खेल पाएंगे.

3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

श्रीकांत ने विश्व कप (World Cup 2023) में अपने गेंदबाजों के चयन से भी चौंकाया है. उन्होंने तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह दी है तो वहीं बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रखा है. बता दें कि चहल को विश्व कप के संभावितों में शामिल नहीं माना जा रहा है वे एशिया कप की टीम में भी शामिल नहीं हैं.

विश्व कप 2023 के लिए श्रीकांत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें- लगातार 3 फिफ्टी जड़ने के बावजूद बर्बाद हुआ इस स्टार खिलाड़ी का करियर, अब नहीं पहन पाएगा टीम इंडिया की जर्सी

  

team india World Cup 2023 Krishnamachari Srikkanth