6,6,6,6,6... RCB ने नहीं की कदर, उसी ने विदेश में मचाया गदर, 221 के स्ट्राइकरेट से की तूफानी बल्लेबाजी
6,6,6,6,6... RCB ने नहीं की कदर, उसी ने विदेश में मचाया गदर, 221 के स्ट्राइकरेट से की तूफानी बल्लेबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2024 से पहले कई बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने अपने स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा फैंस को हैरान कर दिया। इस बीच आरसीबी ने एक ऐसे खिलाड़ी को ड्रॉप किया, जिसने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी से बवाल काट दिया है। टी20 मुकाबले में इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रन कूटे, जिसके बाद अब आरसीबी (RCB) का इस खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला गलत नजर आ रहा है।

इस खिलाड़ी को ड्रॉप कर RCB ने की गलती!

RCB

दुबई में इंटरनेशल लीग टी20 2024 खेली जा रही है। 24 जनवरी को गल्फ जायंट्स और डेसर्ट वाइपर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डेसर्ट वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए गल्फ टीम को बुलाया, जिसके बाद वह 20 ओवर में 160 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हुई।

जवाब में डेसर्ट वाइपर्स ने 18.4 ओवर में 162 रन जड़कर मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम की इस जीत में अहम योगदान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा का रहा। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी और ताबड़तोड़ रन बनाए। वानिंदु हसरंगा ने 221 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

ऐसा रहा है RCB के लिए प्रदर्शन

Wanindu Hasaranga

गल्फ जायंट्स के खिलाफ वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasranag) ने 221 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 42 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले। उनकी यह पारी विपक्षी टीम के बल्लेबाज क्रिस लियन पर भारी पड़ गई।

वानिंदु हसरंगा इस बल्लेबाजी को देखने के बाद ही कहा जा रहा है कि उन्हें रिलीज करके आरसीबी ने गलती कर दी है। वानिंदु हसरंगा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए कुल 26 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 14 पारियों में 98.63 की औसत से महज 72 रन ही बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी की बात की जाए तो इन मैच में वानिंदु हसरंगा ने 35 विकेट झटकाई है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां