T20 विश्व कप से पहले RCB के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में लेना चाहता है पाकिस्तान, भारत को हराने के लिए दिया बड़ा ऑफर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 से पहले RCB के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में लेना चाहता है पाकिस्तान, भारत को हराने के लिए दिया बड़ा ऑफर

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून के महीने में खेला जाने वाला है. इस मेगा इवेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली सभी 20 टीमें अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. विश्व कप 2022 का फाइनल खेलने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) भी इस मामले में पीछे नहीं है. टी 20 फॉर्मेट के लिए बाबर आजम की जगह शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम में एक और नया बदलाव करने वाला है जो टीम के प्रदर्शन के लिहाज से काफी अहम साबित हो सकता है.

T20 World Cup 2024: इस दिग्गज के संपर्क में पीसीबी

Shane Watson Shane Watson

रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) को टीम का हेड कोच बनाना चाहता है. वॉटसन फिलहाल पाकिस्तान में ही मौजूद हैं और पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

उनकी कोचिंग में क्वेटा ने कई सीजन के बाद पीएसएल में शानदार फॉर्म दिखाई है और प्लेऑफ में जगह बना ली है. शेन वॉटसन के इसी प्रदर्शन के बाद खबरें आ रही हैं कि विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें राष्ट्रीय टीम की कमान सौंप सकता है. बता दें कि मिकी ऑर्थर के इस्तीफे के बाद से आधिकारिक हेड कोच पद खाली है.

RCB, CSK के लिए खेल चुके हैं

Shane Watson Shane Watson

शेन वॉटसन (Shane Watson) का नाम आधुनिक क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार किया जाता है. उनके पास न ही तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने का अनुभव है बल्कि दुनियाभर में होने वाली टी 20 लीग में भी वे खूब खेलें हैं. भारत की इंडियन प्रीमियर लीग में वे आरसीबी और सीएसके जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं.

इस तरह वॉटसन का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और टी 20 का व्यापक अनुभव उन्हें कोचिंग के लिए बिल्कुल उपयुक्त उम्मीदवार बनाता है. पीएसएल 9 में वे सफल भी रहे हैं. ऐसे में अगर वे टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान टीम के हेड कोच बनते हैं तो पाकिस्तान तो इसका फायदा मिलेगा वहीं भारत को घाटा हो सकता है क्योंकि IPL के दौरान वॉटसन को भारतीय खिलाड़ियों की कमजोरियों को जानने का करीब से मौका मिला होगा. वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग टीम से भी जुड़े हैं.

करियर पर एक नजर

Shane Watson Shane Watson

42 साल के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) 2005 से लेकर 2016 तक ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं. 59 टेस्ट में 4 शतक और 24 अर्धशतक की मदद से 3731 रन और 75 विकेट, 190 वनडे में 9 शतक और 33 अर्धशतक लगाते हुए 5757 रन और 168 विकेट, 58 टी 20 मैचों में 1 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 1462 रन और 48 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. 2008 से 2020 के बीच 145 आईपीएल मैचों में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाते हुए 3874 रन और 92 विकेट उनके नाम हैं.

ये भी पढ़ें- जिसे लायक ना समझ कर टीम इंडिया में नहीं दी जगह, वही रणजी में बना विरोधियों का काल, गेंद-बल्ले से जमकर बरपा रहा है कहर

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: इस साल मुंबई इंडियंस को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, IPL 2025 में संभालेंगे इस टीम की कमान

Pakistan Cricket Team shane watson T20 World Cup 2024