RCB: क्रिकेट शुरु से ही एक रोमांचक खेल रहा है लेकिन हर गुजरते दिन के साथ इसका रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. इसकी वजह है परंपरागत टेस्ट और फिर वनडे के बाद टी20 फॉर्मेट का आगमन. टी20 फॉर्मेट आने के बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में इसकी साख बढ़ ही है. टी20 लीग ने क्रिकेट की दुनिया को और रोमांचक बना दिया है.
लेकिन क्रिकेट अब टी20 से भी आगे बढ़ गया है और कम समय में क्रिकेट फैंस को ज्यादा रोमांच देने के लिए टी 10 फॉर्मेट भी अब बड़े पैमाने पर शुरु हो रहे हैं. हाल में संपन्न जिम एफ्रो टी 10 के बाद अब अमेरिका में टी 10 लीग शुरु होने जा रही है. जाहिर है लीग में अच्छे पैसे मिलते हैं जिसकी वजह से खिलाड़ी इसके प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं. RCB का एक खिलाड़ी भी यूएस टी 10 मास्टर्स टूर्नामेंट में खेलने जा रहा है.
ये खिलाड़ी दिखेगा यूएस 10 मास्टर्स टूर्नामेंट में
RCB की तरफ से 3 मैच खेल चुके राजेश विश्नोई (Rajesh Bishnoi) अब अमेरिका में शुरु हो रही यूएस टी 10 मास्टर्स टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं. मध्यक्रम का ये खिलाड़ी एनजे ट्राइटंस की तरफ से खेलता हुआ नजर आएगा. उनके साथ इस टीम में गौतम गंभीर, आर पी सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा और युसूफ पठान जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे.
राजेश विश्नोई का करियर
राजेश विश्नोई (Rajesh Bishnoi) को RCB की तरफ से 3 मैच खेलने के अलावा बड़े स्तर पर कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. घरेलू क्रिकेट वे राजस्थान की तरफ से खेलते हैं. 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 4 शतक लगाते हुए 2788, 36 लिस्ट ए मैचों में 1 शतक लगाते हुए 813 और 60 टी 20 में 1016 रन उनके नाम हैं.
रोमांचक होगा यूएस टी 10 मास्टर्स टूर्नामेंट
दुनियाभर के बड़े खिलाड़ियों को लेकर शुरु किया जा रहा यूएस टी 10 मास्टर्स टूर्नामेंट 18 अगस्त से लेकर 27 अगस्त 2023 तक 6 टीमों के बीच खेला जाएगा. दुनियाभर के पूर्व दिग्गज खिलाड़िय़ों से भरी इस लीग में एनजे ट्राइटंस, कैलिफोर्निया नाइट्स, मॉरिस विले यूनिटी, अटलांटा राइडर्स, न्यूयॉर्क वॉरियर्स और टेक्सास चार्जर्स 6 टीमें हैं. मेजर लीग क्रिकेट के बाद क्रिकेट के इस दूसरे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से 55 दिन पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, हेडकोच ने अचानक दे दिया इस्तीफा, सदमे में सभी खिलाड़ी