6,6,6,6,6,4,4,4...., RCB ने जिसे समझा नालायक, उसी ने लगाई पाकिस्तान की लंका, 180 की स्ट्राइक रेट से ठोक डाले इतने रन
Published - 14 Jan 2024, 09:10 AM

Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न के लिए नीलामी 19 दिसंबर 2023 को दुबई में आयोजित हुई. नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को रिलीज किया. तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंच वाली विराट कोहली की आरसीबी(RCB)ने भी अपनी टीम से 11 खिलाड़ियों को बाहर किया. अब इनमें से एक खिलाड़ी कि शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है. इस बलेबाज ने 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया है. रॉयल चैलेंजर के खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों का शानदार स्कोर बनाया. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
RCB के पूर्व बल्लेबाज ने पाकिस्तान की लगाई लंका
मालूम हो कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई है. पहला मैच 35 रनों से हारने के बाद पाकिस्तान सेडन पार्क में दूसरे टी20 में टीवी टीम से भिड़ रही है. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के दूसरे टी20 मैच में कीवी ओपनर फिन एलन (Finn Allen) की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक पारी की शुरुआत की. फिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 74 रनों की शानदार पारी खेलकर शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली टीम को ध्वस्त कर दिया है. आपको बता दें कि फिन एलन आईपीएल में आरसीबी (RCB) का हिस्सा रह चुके हैं.
फिन एलन ने खेली विस्फोटक तूफानी पारी
लेकिन आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले फिन एलन को रिलीज कर दिया था. इसके बाद नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. लेकिन फिन के प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन की विस्फोटक और रोमांचक पारी खेली. आपको बता दें कि उन्होंने ये स्कोर महज 41 गेंदों में बनाया है. इस दौरान उनके बल्ले से 180 के स्ट्राइक रेट से सात चौके और 5 छक्के भी निकले हैं.
पहले मैच में भी गरजा था फिन एलन का बल्ला
मालूम हो कि फिन एलन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी शानदार तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान और स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक ओवर में पांच बाउंड्री लगाई थी . उन्होंने शाहीन के ओवर में 24 रन बनाए थे. लेकिन वह मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. वह जल्द ही पवेलियन लौट गये. लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने यह कमी भी पूरी कर दी. हालांकि, कीवी ओपनर बल्लेबाज फिन एलन के प्रदर्शन ने आरसीबी (RCB) फैंस का ध्यान जरूर खींचा होगा. जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल चैलेंजर ने उन्हें आईपीएल 2023 में एक भी मैच नहीं खिलाया.
ये भी पढें: क्या रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच चल रही है दुश्मनी? अब युवराज सिंह ने खुलासा कर मचाई सनसनी
Tagged:
Finn Allen Pakistan Cricket Team NZ vs PAK RCB