6,6,6,6,6,6,6,6,6,6,6..., RCB के खिलाड़ी में आई सूर्या की आत्मा, 220 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 137 रन
Published - 17 Jan 2024, 07:05 AM

Table of Contents
RCB: आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर 2023 को दुबई में आयोजित की गई थी. नीलामी से पहले तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी आरसीबी ने अपनी टीम से 11 खिलाड़ियों को बाहर किया. अब इनमें से एक खिलाड़ी की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है. इस बल्लेबाज ने 220 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर पाकिस्तान की गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 62 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए हर किसी को अपना कायल बना लिया. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं.
RCB प्लेयर ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को किया तहस-नहस किया
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज चल रही है. इस सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के 24 साल के युवा ओपनर फिन एलन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 62 गेंदों में 16 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 137 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने मैदान की हर दिशा में शॉट लगाए. आपको बता दें कि फिन एलन आईपीएल में आरसीबी(RCB ) का हिस्सा रह चुके हैं.
फिन एलन ने महज 48 गेंदों में जड़ा शतक
आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले फिन एलन को रिलीज कर दिया था. इसके बाद नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. हलांकि उनके प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. तीसरे टी20 मैच में तो उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. सबसे पहले एलन ने महज 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद भी पाकिस्तानी गेंदबाजों पर उनका हमला नहीं रुका. उन्होंने मोहम्मद वसीम से लेकर शाहीन अफरीदी तक सभी को जमकर कूटा .
न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बने तीसरे खिलाड़ी
फिन एलन टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में ग्लेन फिलिप्स (46 गेंद) और कॉलिन मुनरो (37 गेंद) का नाम भी शामिल है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिन एलन का यह दूसरा शतक है. हालांकि, कीवी ओपनर बल्लेबाज के प्रदर्शन से आरसीबी (RCB) को यह एहसास जरूर हुआ होगा कि उन्होंने इस सीजन उन्हें रिलीज कर बड़ी गलती कर दी है. जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल चैलेंजर ने उन्हें आईपीएल 2023 में एक भी मैच में साबित करने का मौका नहीं दिया था.
Tagged:
Finn Allen IPL 2024 NZ vs PAK RCB