Riyan Parag: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इस रोमांचक मैच को पूरी दुनिया ने लाइव देखा. लेकिन, इस मैच से पहले भारतीय युवा खिलाड़ी रियान पराग का एक वीडियो सामने आया था.
जिसमें उन्होंने फाइनल मैच ना देखने की बात कही थी. वहीं उस बयान पर टीम इंडिया के पूर्व चैंपियन खिलाड़ी का बयान सामने आया है. जिसमें पूर्व खिलाड़ी ने रियान पराग (Riyan Parag) को देशभक्ति का पाठ पढ़ाते हुए लताड़ लगाई.
पूर्व खिलाड़ी ने Riyan Parag को पढ़ाया देशभक्ति का पाठ
- एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) साल 2007 में चैंपियन टीम का हिस्सा थे. वह जानते हैं कि टी20 विश्व कप जीतना किसी बड़े सपने से कम नहीं होता.
- रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत साल 2024 में विश्व विजेता बनीं है. जिसके बाद पूरे भारतवर्ष में खुशी की लहर है.
- लेकिन, (Riyan Parag) ने एक इंटरव्यू में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल देखने की बात कही थी
- जिस पर अब इंडियन टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रियान पराग को उनके बयान के लिए फटकार लगाई.
- श्रीसंत ने इशारों ही इशारों में बिना रियान पराग का नाम लिये उन्हें देश भक्ति का पाठ पढ़ाया.
श्रीसंत ने रियान को दी बड़ी नसीहत
- श्रीसंत को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए देखा गया. उन्होंने भारत की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की.
- इस दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर चुने गए युवा खिलाड़ी रियान पराग को आड़े हाथ लेते हुए कहा,
"कुछ युवाओं ने यह भी कहा है कि वे विश्व कप नहीं देखेंगे क्योंकि उनका चयन नहीं हुआ है. मैं कहूंगा कि पहले आपको देशभक्त होना चाहिए. फिर हां, आपको क्रिकेट प्रेमी होना चाहिए. लेकिन जिन लोगों ने टीम का चयन किया है, उनका पूरे दिल, दिमाग और जुनून के साथ समर्थन किया जाना चाहिए."
Sreesanth educates Riyan Parag amidst controversy over his statement about not watching the T20 World Cup.https://t.co/SQjYyLccWj
— CricTracker (@Cricketracker) July 2, 2024
रियान पराग के इस बयान भड़के श्रीसंत
- टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी श्रीसंत रियान पराग के उस बयान पर गुस्सा हो गए. टी20 विश्व कप 2024 के दौरान पराग ने एक इंटरव्यू सामने आया था.
- जिसमें रियान ने कहा था कि उनकी टी20 विश्व कप 2024 में कोई दिलचस्पी नहीं है. क्योंकि, उनका सिलेक्शन टीम में नहीं हुआ है. वह फाइनल मैच भी नहीं देखेंगे