''चूल्लू भर पानी में डूब मरो'', पाकिस्तान सुपर-8 की रेस से हुई बाहर, तो शोएब अख्तर का टूटा दिल, बाबर को लगाई लताड़
Published - 15 Jun 2024, 10:56 AM

Table of Contents
टी20 विश्व कप 2024 में 30वां मुकाबला अमेरिका और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला था. जो बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस मैच के नहीं होने के कारण पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फिर गया. मैच रद्द होने पर अमेरिका को 1 अंक मिला.
जिसके बाद USA की टीम 5 अंकों के साथ ग्रुप-A से क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई. जबकि पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में बिना पहुंचे ही टूर्नामेंट से बाहर गई. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का बड़ा रिएक्शन सामने आया है.
पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से हुई बाहर
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में दोयम दर्जे का क्रिकेट खेला है. PCB ने बड़ी उम्मीदों के साथ बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाया दिया गया है.
- लेकिन, उनकी कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अमेरिका में बुरे दौर से गुजरना पड़ा.
- न्यूयॉर्क की पिच बाबर एंड आजम कंपनी पूरी तरह से एक्सपोज हो गई. कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.
- जिसका परिणाम यह रहा कि पाकिस्तान सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है. जिसके बाद पाकिस्तान के फैंस हीं पूर्व क्रिकेट का भी दिल टूट गया है.
हार के बाद Shoaib Akhtar का टूटा दिल
- पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) लंबे समय से टीम की कमियां गिना रहे हैं.
- अख्तर पहले की कह चुकी है बाबर अच्छे बल्लेबाज. लेकिन, अच्छे कप्तान नहीं है. वह लंबे समय से टीम की कमान संभाल रहे हैं.
- लेकिन. कप्तानी में उनके आंकड़े काफी निराश कर देने वाले हैं. वहीं पाकिस्तान के सुपर-8 से पर शोएब अख्तर का दिल टूट गया.
- उन्होंने एक्स पर अपना दुख जाहिर करते लिखा, ''पाकिस्तान की टी20 विश्व कप में यात्रा यहीं समाप्त होती है''.
Pakistan's World Cup journey is over.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 14, 2024
फैंस ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
- शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के बाहर होने पर जैसे ही अपना दुख जाहिर किया तो ऐसे में फैंस का कहां पीछे रहने वाले थे.
- एक यूजर ने अख्तर को कोड करते हुए लिखा, ''पहले आप पाकिस्तान टीम की यात्रा नहीं बोलिए''.
- इस पीछे वजह ये रही होगी कि पाक टीम ने बहुत हीं गंदा क्रिकेट खेला. दूसरे यूजर ने लिखा, ''पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर आसमान भी रो रहा है''.
यह भी पढ़े: आवेश खान-शुभमन गिल के रिलीज होते ही टीम इंडिया में हुआ बड़ा उलटफेर, सुपर-8 के लिए अब ऐसी है नई भारतीय टीम
Tagged:
T20 World Cup 2024 SHOAIB AKHTAR Pakistan Cricket Team