उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.., पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2024 से हुई बाहर, तो इस खिलाड़ी ने ICC को ही ठहरा दिया दोषी
Published - 16 Jun 2024, 10:48 AM

Table of Contents
अंतरराष्टीय क्रिकेट परिषद यानी ICC की रेख-देख में टी20 विश्व कप 2024 का 9वां संस्कण अमेरिका में खेला जा रहा है. वहां की कंडीशन में एशियाई टीमों को रन बनाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय टीम ने तो सुपर-8 में जगह बना ली है. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा की पिच के जाल में फंस गई. ड्रॉप इन पिच पर पाक बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे. वहीं सुपर-8 से बाहर होने के बाद पूर्व पाक खिलाड़ी ने अपनी टीम की कमी उजागर करने के बजाए हार का ठीकरा ICC के ऊपर फोड़ दिया.
ICC पर इस पाकिस्तानी दिग्गज ने फोड़ा पाकिस्तान के हार का ठीकरा
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम सुपर-8 की रेस से बाहर चुकी है. ग्रुप ए से भारत और अमेरिका ने क्वालिफाई कर लिया है.
- जबकि खराब प्रदर्शन के पाकिस्तान टीम को वापसी के लिए कराची एयरपोर्ट का टिकट थमा दिया गया है.
- जिसके बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान और टीम के प्लेयर्स पर जमकर निशाना साधा जा रहा है.
- पूर्व पाक खिलाड़ी राशिद लतीफ भी अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है. उन्होंने भी बाबर एंड कंपनी को जमकर लताड़ लगाई है.
- हालांकि उन्होंने इशारों ही इशारों में हार का ठीकरा ICC के सिर फोड़ दिया है. राशिद लतीफ ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए कहा,
''हार के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. USA में कंडीशन पाक टीम के मुताबिक नहीं थी. जिसकी वजह से हार मिली. ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. पिच की मुश्किल परिस्थितियों में बेबस कर दिया''
'सुपर-8 में नहीं पहुंची उसके लिए ICC जिम्मेदार है'
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने भारत जैसी विशाल टीम को 119 रनों पर ढेर कर दिया. लेकन, पाक टीम इस स्कोर को हासिल नहीं कर सकी जो उन्हें करना चाहिए था. पिच मुश्किल थी विराट कोहली जैसे बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे. राशिद लतीफ ने अपनी टीम का बचाव करते हुए कहा,
''यूएस में परिस्थितियां उनके नियंत्रण में नहीं थी ऐसा लगा कि रन बनाना मुश्किल हो रहा था पाकिस्तान क्रिकेट टीम सुपर-8 में नहीं पहुंची उसके लिए ICC जिम्मेदार है.''
''बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पा रहे हैं''
अमेरिका और वेस्टइंडीज में बल्लेबाजी के लिए कंडीशन एक जैसी ही देखने को मिली है. कैरेबियाई देशों में भी बल्लेबाजों का यही हाल है. देखा जाए तो बैटर्स के बल्ले से नीजी पचास रन ज्यादा देखने को नहीं मिले हैं. राशिद ने आते कहा,
"व्यक्तिगत अर्धशतक बहुत ज्यादा नहीं हैं. किसी भी टीम ने अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ अर्धशतक नहीं बनाया है. अगर कोई बल्लेबाज अर्धशतक बनाता है तो टीम ज्यादातर जीत जाती है. ऋषभ पंत ने 42 रन बनाए,''
Tagged:
PCB rashid latif T20 World Cup 2024 Pakistan Cricket Team icc