PBKS के इस गेंदबाज का रणजी में कोहराम, रहाणे-शॉ-शार्दुल समेत इन 7 बल्लेबाजों का किया शिकार, विकेट पर विकेट लेकर काटा बवाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
former-pbks-bowler-bhargav-bhatt-took-7-wickets-in-ranji-trophy-2024-against-mumbai-in-quarter-final

PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय और महंगी लीग में जोरदार प्रदर्शन के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने कमर कस ली है. पिछले 16 सीजन में एक बार भी खिताब जीतने में असफल रही पंजाब किंग्स (PBKS) भी शिखर धवन की कप्तानी में अपना पहला खिताब जीतने के लिए तैयार है. इसी बीच टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है.

रणजी में PBKS खिलाड़ी ने खोला पंजा

Bhargav Bhatt Bhargav Bhatt

IPL 2025 के पहले पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए एक अच्छी खबर है. टीम का एक खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी शानदार प्रदर्शन कर रहा है. इस समय मुंबई और बड़ौदा के बीच रणजी (Ranji Trophy) का क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा है. मुंबई के खिलाफ बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए भार्गव भट्ट (Bhargav Bhatt) ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. भार्गव ने 42.4 ओवर में 112 रन देकर 7 विकेट झटके हैं. उनके विकेट में पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

पंजाब किंग्स के लिए प्रदर्शन

Bhargav Bhatt Bhargav Bhatt

भार्गव भट्ट (Bhargav Bhatt) मौजूदा पंजाब किंग्स (PBKS) स्कवॉड का हिस्सा नहीं है. वे 2011 से लेकर 2013 तक IPL में पंजाब का हिस्सा थे. उस समय टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब हुआ करता था. 3 साल के अंदर इस खिलाड़ी ने 17 मैच खेले और 12 विकेट झटके. मुंबई इंडियंस के खिलाफ वे एक बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उस मैच में उन्होंने 2.5 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए थे. ये उनके IPL करियर का श्रेष्ठ प्रदर्शन है. फिलहाल वे किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं.

घरेलू करियर पर एक नजर

Bhargav Bhatt (Ranji Trophy) Bhargav Bhatt (Ranji Trophy)

33 साल के भार्गव भट्ट (Bhargav Bhatt) बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. आंध्रप्रदेश के बाद बड़ौदा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल रहे इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 84 प्रथम श्रेणी मैचों में 321, 53 लिस्ट ए मैचों में 58 और 58 टी 20 मैचों में 51 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- कपिल देव पर चढ़ा आशिकी का खुमार, रेस्टोरेंट में लड़कियों के साथ चिपक-चिपक कर किया रोमांटिक डांस, VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- VIDEO: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर जश्न मनाना पड़ा भारी, पलभर में मातम में बदल गई इंग्लैंड की खुशी, अंपायर ने दिया जोर का झटका

PBKS mumbai vs baroda Ranji trophy 2024