Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं अभ टीम इंडिया की नजर अगल साल पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर होगी.

जिसमें कुछ ही महीनों का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर घमासान मचा हुआ है. वहीं अब पाक के पूर्व खिलाड़ी ने भारत के पाकिस्तान पर नहीं आने पर गीदड़भभकी दे डाली. साथ ही साथ ICC से यह बड़ी मांग कर डाली

Champions Trophy 2025: पाक खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

  • पाकिस्तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी करने का मौका मिला.
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दूसरे मुल्को की टीमों को खातिरदारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगा.
  • PCB आईसीसी के इस इवेंट मेहमान नवाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला है. लेकिन, BCCI उनकी इस खुशी के रंग में भंग डाल सकता है.
  • रिपोर्ट्स की माने टीम इंडिया अपने मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेल सकती है. ऐशिया कप 2023 में ऐसा देखने को मिल चुका है
  • लेकिन, उससे बाद PCB की जमकर मजाक उड़ाई गई थी. लेकिन, इस बार पाकिस्तान की पूरी कोशिश है कि टीम इंडिया पाकिस्तान में क्रिकेट खेले.
  • अगर, खराब राजनीतिक रिश्तों की वजह से भारत नहीं जाती है तो उस पर पाक पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट ने कहा,

”भारतीय टीम नहीं आती है, तो आईसीसी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और यह देखना होगा कि वे बाकी देशों के साथ भी ऐसा ही कर सकते हैं या नहीं. अगर भारतीय टीम आती है तो  हम उनका खुले दिल से स्वागत करते हैं.”

“ICC की जिम्मेदारी है वह भारत को करे राजी”

  • पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट ने यूट्यूब चैनल पर साफ कर दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो PCB उनकी खुशामद नहीं करेगा.
  • यह ICC का इवेंट और यह उनका दायित्व बनता है कि वह भारत को राजी करे और पाकिस्तान में लाए.

दोनों देशों में बंद है द्विपक्षीय सीरीज

  • भारत और पाकिस्तान के बीच हर क्रिकेट में प्रेमी सीरीज देखना चाहता है. लेकिन, राजनीति खराब संबंध और बॉर्डर पर सीजफायरिंग के चलते दोनों के बीच क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है.
  • ICC इवेंट में दोनों टीमें एक दूसरे टकराती है. लेकिन, साल 2008 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.
  • ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाती है या नहीं?

यह भी पढ़े: गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही ऋषभ पंत की शुरू होगी टीम इंडिया से उलटी गिनती, मनपसंद इस खिलाड़ी को देंगे मौका

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...