"उसके जैसे हमारे पास बहुत है", उमरान मलिक के खिलाफ पाकिस्तानी दिग्गज ने उगला जहर, कह दी भारतीयों का खून खौला देने वाली बात

author-image
New Update
"उसके जैसे हमारे पास बहुत है", उमरान मलिक के खिलाफ पाकिस्तानी दिग्गज ने उगला जहर, कह दी भारतीयों का खून खौला देने वाली बात

भारत ने वर्ल्ड क्रिकेट को पहले कई महान तेज गेंदबाज दिए हैं। लेकिन, उमरान मलिक (Umran Malik) जैसा शायद ही कभी दिया हो। लंबे कद का यह शानदार तेज गेंदबाज लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉल डाल सकता है। 23 वर्षीय उमरान अपनी उम्र के नजरीय से इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन, इससे अब पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सोहेल खान को दिक्कत होने लगी है। उन्होंने अपने एक बयान में उमरान के खिलाफ जहर उगला है।

इस खिलाड़ी ने Umran Malik के खिलाफ उगला जहर

publive-image

द नादिर अली पोडकास्ट बातचीत करते हुए क्रिकेटर सोहेल खान (Sohail Khan) ने कहा, “मुझे यह लगता है कि उमरान एक बेहतरीन गेंदबाज है। मैंने उसके 1-2 मैच भी देखे हैं। वह बहुत तेजी से भागता है और अन्य बारीकियों पर पर भी ध्यान देता है। मगर यदि आप 150-155 किलोमीटर प्रति घंटे बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में सोचते हैं। तब मैं उन 12 से 15 खिलाड़ियों का नाम भी गिना सकता हूं जो इस वक्त टेप-बॉल क्रिकेट खेलते हैं। यदि आप लाहौर कलंदर्स की तरफ से आयोजित ट्रायल्स में जाएंगे, तो आपको बहुत सारे खिलाड़ी मिल जाएंगे। उमरान मलिक जैसे तो बहुत हैं उधर। तेज गेंदबाजों से घरेलू क्रिकेट भरी पड़ी है हमारी।”

शोएब अख्तर के रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकता

publive-image

अपने इस बेतुके बयान को जारी रखते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर सोहेल खान (Sohail Khan) ने आगे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “शोएब का 163.3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड का रिकॉर्ड इंसान नहीं तोड़ सकता है। सिर्फ एक चीज है जो शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है, वो है किसी प्रकार की बॉलिंग मशीन। इंसान ऐसा नहीं कर पाएगा। इसकी वजह अख्तर की मेहनत है। जो किसी अन्य खिलाड़ी ने नहीं की है। वह एक सप्ताह में कुल 32 चक्कर लगाते थे। जबकि, मैं सिर्फ 10 ही राउंड ही कंप्लीट कर पाता था।”

ब्रेट ली ने की उमरान की तारीफ

publive-image

गौरतलब है कि पिछले साल जून 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) ने भारत के लिए अभी तक 16 अटर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 8 वनडे और 8 टी20 मैच भी शामिल हैं। मलिक ने कुल 24 विकेट भी अपने नाम किए हैं। आईपीएल में उमरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से हैं और उमरान की गेंदबाजी के कायल फ्रेंचाइजी के एक कोच और अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज रह चुके डेल स्टेन (Dale Steyn) भी हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने तो मलिक की तारीफ करते हुए उसकी तुलना फेरारी से की है।

पाकिस्तान उमरान मलिक Umran malik Sohail Khan