पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में कई खिलाड़ी ऐसे मिलेंगे, जो इस्लाम को अधिक फॉलो करते हैं. कई क्रिकेट खिलाड़ी तो मैदान पर नमाज़ भी पढ़ते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी की, जो भगवान गणेश का बहुत बड़ा भक्त है. ये खिलाड़ी अक्सर गणेश जी की पूजा करता हुआ भी नज़र आता रहता है, तो चलिए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में.
भगवान गणेश का भक्त है ये खिलाड़ी
दरअसल हम बात कर रहे हैं, पाकिस्तान (Pakistan)के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) की, जो भगवान गणेश के बहुत बड़े फैन है. वह हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं और शायद इसलिए ही वे भगवान गणेश में अपनी आस्था रखते हैं. अक्सर वे उनकी पूजा करते हुए नज़र आते रहते हैं.
गणेश जी की पूजा करते हुए अक्सर उनकी तस्वीर वायरल होती रहती है. बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू समाज अल्पसंख्यक है ऐसे में दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) को इसका खामियाज़ा भी भुगतना पड़ता है. उन्हें कई बार धर्म परिवर्तन करने की सलाह भी दि जा चुकी है, लेकिन वे अपने धर्म में ज्यादा विश्वास रखते हैं.
मैच फिक्सिंग ने बर्बाद कर दिया करियर
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria)ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए अहम भूमिका निभाई है. हालांकि साल 2013 में उनपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था, जिसमें वे दोषी भी पाए गए थे. हालांकि दानिश कनेरिया ने इस मसले पर शाहीद अफरीदी को घसीटा था. उनका मानना था कि हिंगू होने की वजह से शाहिध अफरीदी ने यह साजिश रची थी. हालांकि दानिश का मानना है कि उन्होंने पाकिस्तान की नेशनल टीम के लिए खेला और इस बात का उन्हें गर्व हैं. कई मौके पर वे पीसीबी का भी शुक्रिया अदा कर चुके हैं.
Danish Kaneria के करियर पर एक नज़र
कभी पाकिस्तान क्रिेकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से खेलने वाले दानिश कनेरिया ने 61 टेस्ट मैच में 34.79 की औसत के साथ 261 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 18 वनडे मैच में उन्होंने 45.53 की औसत के साथ 15 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि उन्होंने साल 2010 के बाद पाकिस्तान के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है.
यह भी पढ़ें> 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा