World Cup 2023: टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत ने 10 में से 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में भी जगह बना ली. जबकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टीम के सेमीफाइनल में भी पहुंचने के लाले पड़ गए.
यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी टीम इंडिया की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं. उनकी झल्लाहट साफ तौर पर समझी जा सकती है. कभी गेंद बदलने का आरोप लगाते है तो कभी विराट कोहली के बल्ले पर सवाल खड़ा कर देते हैं, वहीं बात का बतंगड़ बनाने के लिए टॉस का मुद्दा उठा लिया. नेशनल पाक टीवी चैनल पर पाक के पूर्व खिलाड़ी भारत के टॉस जीतने पर सवाल खड़े कर दिए.
Sikander Bakht ने लगाए चीटिंग करने के आरोप
'पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सिकंदर बख्त (Sikander Bakht) भारत के खिलाफ विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा टॉस करने पर ही सवाल खड़ा कर दिया. सिकंदर बख्त का आरोप है कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के मैचों में रोहित इसलिए सिक्का दूर फेंकते हैं ताकि विपक्षी कप्तान इसे देख न सकें. उन्होंने यह बात नेशनल पाक टीवी चैनल कहीं. उन्होंने एंकर से बातचीत करते हुए कहा,
''मैं चाहूं तो शरारत कर सकता हूं! मैं एक सवाल कर रहा हूं अगर हम दिखा सकें टॉस के वक्त का वीडियो. रोहित शर्मा जब टॉस करते हैं तो सिक्के को दूर फेंकते हैं और दूसरा कप्तान जाकर कभी नहीं देखता कि उसने सही कॉल किया या नहीं. सिक्का किस तरफ गिरा है या किसके पक्ष में है?''
भारत ने World Cup 2023 में कुल 4 बार ही टॉस जीता
सिकंदर बख्त (Sikander Bakht) के दावों में कोई जान नजर नहीं आती है. उन्होंने यह बयान केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए दिया है. अगर भारत टॉस के समय धांधलेबाजी करता तो सभी मैचों में टॉस जीतता लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 10 में से 6 बार टॉस हारा है. जबकि कुल 4 बार जीतने में सफल रहे हैं.
यहां भी पढ़े: वर्ल्ड कप से बाहर होने का सदमा नहीं बर्दाश्त कर पा रहे अब्दुल रज्जाक, अब एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पर की भद्दी टिप्पणी