एक पारी में दस विकेट झटकने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का हुआ निधन

Published - 14 Dec 2020, 01:21 PM

खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक से बढ़कर एक गेंदबाज रहे, उन्हीं गेंदबाजों में से एक पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर शाहिद महमूद का रविवार को निधन हो गया। शाहिद महमूद की उम्र 81 साल थी। वह 1962 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले थे। शाहिद महमूद के निधन के बाद पाकिस्तान बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट के चेयरमैन एहसान मनी ने दुख जताया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जताया दुख

पाकिस्तान

81 साल के पूर्व क्रिकेटर शाहिद महमूद के निधन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर दुख जताते हुए लिखा-

"पूर्व टेस्ट क्रिकेटर शाहिद महमूद के निधन की खबर से पीसीबी दुखी है पीसीबी उनके दोस्तों और परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रदान करता है"।

बोर्ड चेयरमैन ने भी जताया दुख

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी ने शाहिद महमूद के निधन के बाद कहा कि-

"महमूद के निधन की खबर से दुख हुआ वह एक अनुभवी प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर थे उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई हम उनके दोस्तों और परिवार के दुख को साझा करते हैं और अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हैं"

शाहिद महमूद का शानदार रहा घरेलू क्रिकेट करियर

शाहिद महमूद घरेलू क्रिकेट के शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे उन्होंने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करते हुए कायद-ए-आजम ट्रॉफी की एक पारी में सभी 10 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। उन्होंने यह उपलब्धि साल 1969-70 सीजन के दौरान अपने नाम की थी।

अगर उनके क्रिकेट कैरियर पर नजर डालें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट मैच खेला। उसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला अगर घरेलू क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 66 फर्स्ट क्लास मैचों में 89 बल्लेबाजों को आउट किया 58 रन देकर 10 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

Tagged:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एहसान मनी