Team India: पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाक टीम में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मिली हार के बाद दोबारा बाबर आजम से कप्तानी छीने जाने का खतरा मंडराने लगा है.
रिपोर्ट्स की माने तो विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाए जाने की खबर सामने आई हैं. लेकिन, उससे पहले इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान टीम छोड़ टीम इंडिया (Team India) का कोच बनने के बाद मोर्ने मोर्केल ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
Team India का कोच बनने के बाद दिया बड़ा बयान
- चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मोर्ने मॉर्केल ने बॉलिंग कोच के रूप में भारत का हाथ थाम लिया है.
- मॉर्केल भारतीय टीम का कैंप ज्वॉइन कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ मोर्ने मोर्केल का यह पहला असाइनमेंट होगा.
- वह भारत के कोचिंग स्टॉप से जुड़कर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं. उन्होंने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा
''मैं भारतीय टीम के सेटअप के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हूं. मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुंझे टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनने का सौभाग्य मिला.''
''हम खिलाड़ियों की कमजोरी पर मिलकर काम करेंगे''
- बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी चेन्नई में अभ्यास कर रहे हैं.
- विराट कोहली और रोहित शर्मा भी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान भारतीय टीम का कोचिंग स्टॉप भी मौजूद रहा.
- इस दौरान नए बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्केल ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपने संबंध को लेकर कहा,
''आज का दिन खिलाड़ियों के बारे में जानने का था. मैं आईपीएल कई खिलाड़ियों के साथ खेल चुका हूं और कुछ के विरूद्ध खेला है. अब कैंप में खिलाड़ियों के साथ उनके संबंध बनाना बहुत महत्वपूर्ण हैं. जिनके साथ मिलकर उनकी कमजोरियों पर काम किया जाएगा.''
मोर्केल के पाकिस्तान के बिगड़ गए थे संबंध
- मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) भारत का बॉलिंग कोच बनने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काम रहे थे. लेकिन, वनडे विश्व कप 2024 में बाबर की कप्तानी में पाक टीम को बुरी तरह से हार मिली.
- लेकिन बाबर की गलती की सजा मोर्ने मोर्केल को मिली. उन्हें हार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया.
- जिससे परेशान होकर मोर्ने मोर्केल ने PCB को अपना इस्तीफा सौंप दिया.