IPL 2023 के बीच इस दिग्गज पर लगा सट्टेबाज़ी का आरोप, बोर्ड ने बिठाई जांच, बर्बाद हो सकता है 21 साल का करियर

Published - 14 Apr 2023, 10:49 AM

IPL 2023 के बीच इस दिग्गज पर लगा सट्टेबाज़ी का आरोप, बर्बाद हो सकता है 21 साल का करियर

IPL 2023 का सीज़न ज़ोरों शोरों के साथ चल रहा है. इसी बीच न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के मौजूदा बैटिंग कोच ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon Mccullum) की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. ब्रेंडन मैक्कुलम के उपर सट्टेबाज़ी करने का गंभीर आरोप लगा है. इस खबर के आते ही क्रिकेट जगत में हलचल मच चुकी है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी जांच तेजी के साथ बढ़ाने का फैसला किया है. ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon Mccullum) के उपर आरोप है कि उन्होंने ऑनलाइन सट्टेबाज़ी को बढ़ावा दिया है. इस खबर के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड उनपर कड़ी कार्यवाही कर सकता है.

सट्टेबाज़ी ऐप के बने थे ब्रांड एम्बेसडर

गौरतलब है कि ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon Mccullum) जनवरी 2023 में सट्टेबाज़ी ऐप (बेट 22) के ब्रांड एम्बेसडर बने थे. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ऐप की वीडियो को साझा किया था. जिसमें वह आईपीएल के दौरान इस वीडियो का प्रचार कर रहे हैं. वहीं इस मसले पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड फैसला ले सकती है. हालांकि ईसीबी ब्रेंडन मैक्कुलम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सबके सामने रख चुका है. जानकारी के लिए बता दें कि न्यूज़ीलैंड के प्रॉब्लम गेमिंग बोर्ड ने इस बात की शिकायत ईसीबी से की थी.

इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं- ईसीबी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईसीबी ने इस गंभीर मसले पर बात करते हुए कहा कि

"हम इस मसले की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा ब्रेंडन मैक्कुलम ने जिस कंपनी का प्रचार किया है उस कंपनी और उनके रिलेशन को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं. सट्टेबाज़ी को लेकर हमारे कुछ नियम हैं और हम हमेशा कोशिश करते हैं कि इस नियम का पालन किया जाए".

हालांकि ईसीबी के अनुसार ब्रेंडन मैक्कुलम अबतक किसी जांच के दायरे में नहीं है.

बेहतरीन ढंग से दे रहे हैं कोचिंग

गौरतलब है कि ब्रेंडन मैक्कुलम एक हुनाहर खिलाड़ी हैं और वह इंग्लैंड को अबतक अपनी कोचिंग के दौरान 12 टेस्ट में 10 मैच जीतवा चुके हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में ब्रेंडन मैक्कुलम ने अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने 101 टेस्ट मैच खेलते हुए 6453 रन बनाए हैं. ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम 12 शतक भी मौजूद हैं. वहीं 260 वनडे खेलते हुए ब्रेंडन मैक्कुलम ने 6083 रन बनाया है. वहीं आईपीएल के पहले सीज़न में ब्रेंडन मैक्कुलम ने केकआर की तरफ से 156 रन की तूफानी पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: टूटी-फूटी अंग्रेजी में बाबर आज़म ने समझाया लेथम को रमजान का महत्व, तो फैंस ने कप्तान की इंग्लिश का उड़ाया जमकर मजाक

Tagged:

IPL 2023 Brendon McCullum
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.