IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के साथ तीन मैचो की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. जिससे पहले भारत के पूर्व चयनकर्ता ने जीत की भविष्यवाणी कर डाली. क्योंकि भारत के हिसाब से यह टेस्ट सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है. भारत अब तक 7 बार अफ्रीका टेस्ट सीरीज खेलने जा चुका हैं. पिछली 7 सीरीजों में से एक भी सीरीज अपने नाम नहीं कर पाया. भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना किसी करिश्मे से कम नहीं होगा. वहीं भारत के पूर्व चयनकर्ता ने टीम इंडिया की जीत भविष्यवाणी कर दी हैं. उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम कितने अंतर से टेस्ट सीरीज जीतेगी.
टीम इंडिया के पास हैं इतिहास रचने का 'सुनहरा अवसर'
भारतीय टीम के पास दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज हराने का सुनहरा अवसर हैं. क्योंकि साउथ अफ्रीका पहले के मुकाबले इतनी खास टीम दिखाई नहीं दे रहीं हैं. भारतीय टीम में लय में नजर आ रही हैं. टीम इंडिया ने मुंबई में खेले गए दो मैच की सीरीज के आखिरी मुकाबले में वर्ल्ड चैम्पियन न्यूजीलैंड को मात दी है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कुल 372 रनों से हराया और टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
#TeamIndia begin preparations for the first Test in Centurion 🏟️👌🏻
— BCCI (@BCCI) December 18, 2021
First practice session done ✅#SAvIND pic.twitter.com/kNjutdpF64
भारत के हिसाब से ये टेस्ट सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है. भारत अब तक 8 बार अफ्रीका टेस्ट सीरीज खेलने जा चुका हैं. पिछली 7 सीरीज में एक भी सीरीज अपने नाम करने में नाकामयाब रहा. इस लिहाज से ये टेस्ट सीरीज जीतना किसी करिश्मे से कम नहीं होगा. वही भारत के पूर्व चयनकर्ता ने टीम इंडिया की जीत भविष्यवाणी कर दी हैं.
सबा करीम ने बताया IND vs SA सीरीज में 2-0 से या फिर 2-1 से जीतेंगी
भारत ने पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं में आस्ट्रेलिया को हराया. भारत ने चार टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से धो दिया. टीम इंडिया (Team India) ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टेस्ट सीरीज अपने नाम की.
भारत के पास साउथ अफ्रीका को हराने के बढ़िया मौका हैं. क्योंकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बल्ले और बॉल के साथ अच्छा खेल दिया. भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने बताया कि 'दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हम या तो 2-0 से या फिर 2-1 (टेस्ट में) जीतेंगे, वनडे में हम वैसे भी काफी बेहतर हैं. यह बेहद मजबूत (बेंच स्ट्रेंथ) है.मैं इस बार भी यही उम्मीद करता हूं और हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है। साथ ही हमारे पास कुछ संभावित शानदार युवा भी हैं जो टीम में हैं.'
भारतीय टीम IND vs SA सीरीज में रचेगी इतिहास ?
भारत के साउथ अफ्रीका के दौरे की बात करें तो पिछले 29 सालों में 7 बार इस दौरे पर जा चुकी है. भारतीय टीम पिछली 7 सीरीज में एक भी सीरीज अपने नाम करने में कामयाब नहीं रही है. क्या विराट की सेना इस बार इतिहास रचने का काम करेगी. इस लिहाज से ये टेस्ट सीरीज जीतना किसी करिश्मे से कम नहीं होगा. लंबे समय से अफ्रीकी में सीरीज जीतने का सपना इस सीरीज के जीतने के साथ सच हो पाएगा.
भारतीय टीम पहली बार 1992 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी, जब मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था.भारत ने दूसरी बार सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में 1997 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से हार गई थी. इसके बाद भारतीय टीम साल 2001 में सौरव गांगुली की कप्तानी में तीसरी बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी और 0-1 से हार गई थी. भारतीय टीम चौथी बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में साल 2006-07 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम को हार मिली थी.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दो बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया. धोनी की कप्तानी में पहली बार साल 2010-11 में भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही थी.