250 फिट गहरी खाई में गिरा भारतीय क्रिकेटर, ऑन द स्पॉट हुआ निधन

Published - 03 Sep 2020, 08:13 AM

खिलाड़ी

महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज रणजी खिलाड़ी शेखर गवली का निधन हो गया. वह 45 साल के थे. गवली मंगलवार को दोस्तों के साथ नासिक के इगतपुरी हिल स्टेशन पर ट्रैकिंग करने के लिए गए थे. वहीं 250 फीट गहरी खाई में गिरने से उनकी मौत हो गई. पुलिस की ओर से कल यानी 2 सितंबर को उनकी मौत की जानकारी दी गई.

गवली के मौत की खबर महाराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड ने की है, बोर्ड ने इस खिलाड़ी के आकस्मिक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

महाराष्ट्र क्रिकेट ने की शेखर के मौत की पुष्टि

आपको बता दें कि शेखर गवली वर्तमान में वह अंडर-23 टीम के फिटनेस ट्रैनर के रूप में कार्य कर रहे थे. इस खिलाड़ी की मौत की खबर की पुष्टि खुद महारष्ट्र क्रिकेट बोर्ड ने की है. शेखर की मौत पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने शोक भी व्यक्त किया है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ट्वीट कर लिखा,

‘एक दुखद घटना में हमारे पूर्व खिलाड़ी और महाराष्ट्र टीम के वर्तमान ट्रेनर शेखर गवली का निधन हो गया. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना. इस दुखद स्थिति में हम सभी उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.’

https://twitter.com/MaharashtraCric/status/1301045664055357440?s=20

संतुलन बिगड़ने से खायी में गिरा था यह खिलाड़ी

आपको बता दें कि पुलिस के आधिकारी बयान के अनुसार, कथित तौर पर संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरने के कारण उनकी जान गई है. बुधवार सुबह 10 बजे करीब पुलिस को उनका शव बरामद हुआ. पोस्टमार्टम करने के बाद उनका शव परिवार वालों को सौप दिया गया. शेखर का जन्म नासिक में 6 अगस्त 1975 हो हुआ था.

उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी भी है. शेखर की मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों का बुरा हाल है.

महाराष्ट्र क्रिकेट में शेखर गावली का था बड़ा नाम

बता दें कि शेखर गवली महाराष्ट्र क्रिकेट में एक बड़ा नाम थे. शानदार लेग स्पिनर गवली महाराष्ट्र के लिए 2 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके थे. उस मैच में गवली ने तीन विकेट लिए थे. 1997 से 2002 तक वह महाराष्ट्र क्रिकेट टीम में रहे. इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र क्रिकेट टीम में बतौर सहायक कोच नियुक्त किया गया था.

उन्होंने बतौर कोच और फिटनेस ट्रेनर भी काफी नाम कमाया था. इस खिलाड़ी को भारतीय टीम के बड़े चेहरे भी बहुत अछि तरह जानते थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और शिखर धवन जैसे क्रिकेटर से इस खिलाड़ी के आछे संपर्क थे. मुंबई में रहने के दौरान अक्सर वे वरिष्ठ खिलाड़ियों को फिटनेस टिप्स दिया करते थे. खिलाड़ी उनका काफी सम्मान भी करते थे.

Tagged:

महेंद्र सिंह धोनी