महाराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर ने T20 क्रिकेट को बनाया मजाक, गेंदबाजों की धुलाई कर 56 गेंदों में जड़ा तूफ़ानी दोहरा शतक

Published - 09 Dec 2025, 05:10 PM | Updated - 09 Dec 2025, 05:14 PM

T20 Cricket

T20 Cricket: क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दोहरा शतक लगाना काफी असंभव माना जाता है, क्योंकि जहां टीमें 20 ओवर में 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाती वहां, पर खिलाड़ी से इसकी उम्मीद कम ही की जाती है। लेकिन महाराष्ट्र के एक पूर्व खिलाड़ी ने यह असंभव कार्य को संभव कर दिखाया।

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए केवल 56 गेंदों पर ऐतिहासिक पड़ाव पूरा कर लिया और अपना नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर लिया। जो कार्य रोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा, एडम गिलक्रिस्ट, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे धुरंधर बल्लेबाज नहीं कर पाए, वहीं काम महाराष्ट्र के एक पूर्व खिलाड़ी ने कर दिखाया।

महाराष्ट्र के खिलाड़ी ने रचा इतिहास

टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में पहला और सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के लेफ्ट हैंड बैट्समैन सागर कुलकर्णी के नाम दर्ज है। सागर का जन्म पुणे में हुआ था, लेकिन वह साल 2002 में सिंगापुर चले गए थे। हालांकि, सागर को महाराष्ट्र की अंडर-22 के लिए क्रिकेट खेलने का मौका मिला था, लेकिन इसके बाद उन्होंने सिंगापुर के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया।

सागर सिंगारपुर के लिए एसीसी ट्रॉफी एलीट 2008 और एसीसी ट्रॉफी एलीट 2010 में भी हिस्सा ले चुके हैं। लेकिन वह टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। दाएं हाथ से आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले सागर ने यह कारनामा 2008 में रचा था, जबकि उस समय तक किसी इंटरनेशनल बल्लेबाज वनडे में भी दोहरा शतक नहीं ठोका था।

56 गेंदों पर ठोका दोहरा शतक

महाराष्ट्र के पूर्व खिलाड़ी ने सिंगापुर के लिए खेलते हुए साल 2008 में यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया था। सागर ने इस मैच में मरीना क्लब के लिए खेलते हुए केवल 56 गेंदों पर 219 रन की शानदार पारी खेली डाली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 18 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले थे।

जबकि वह 120 गेंदों के खेल में 200 का व्यक्तिगत आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने थे। इस मैच में सागर कुलकर्णी की टीम ने उनकी 219 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 368/3 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था, जिसे देखकर विपक्षी टीम के भी हौसले पस्त पड़ गए थे।

6,6,6,6,6,6,6..... 39 छक्के, 14 चौके, T20 Cricket में भारत के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक, जानें किस टूर्नामेंट में किया कारनामा

T20 Cricket में ये खिलाड़ी भी रच चुके हैं इतिहास

सागर कुलकर्णी के द्वारा टी20 में पहला दोहरा शतक लगाने के 13 साल बाद इस प्रारूप में दूसरा टी20 दोहरा शतक देखने को मिला। साल 2021 में दिल्ली के सुबोध भाटी ने इंटर क्लब टी20 मुकाबले (T20 Cricket) में सिम्बा के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 79 गेंदों पर 205 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली थी।

वहीं, इसके एक साल बाद वेस्टइंडीज के भारी भरकम खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने अमेरिका में अटलांटा ओपन टी20 लीग में बल्लेबाजी (T20 Cricket) करते हुए 77 गेंदों पर 205 रन की पारी खेली थी, जिसमें 17 चौके और 22 छक्के शामिल थे।

वहीं, अप्रैल 2024 में त्रिशूर डिस्ट्रिक्ट बी डिवीजन लीग में ऑक्टोपल्स क्रिकेट क्लब के लिए खेलते प्रिंस अलापट नाम के बल्लेबाज ने उद्भव स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए केवल 75 गेंदों पर 200 रन ठोक दिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 15 आसमानी छक्के देखने को मिले थे, जिसकी बदौलत उनकी टीम एक विशालकाय स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

6,6,6,4,4,4.... SMAT में अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी का आया भूचाल, गेंदबाजों की क्लास लगा इतने गेंदों में बना डाले 95 रन

Tagged:

cricket news T20 Cricket Maharashtra Cricketer Double Century
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

महाराष्ट्र।

56 गेंदों पर 219 रन।