New Update
KKR: भारत में खेले जा रही दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में कई खिलाड़ी निखर सामने आए हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में खेलने की दावेदारी पेश कर दी है. वहीं आईपीएल में गतचैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी में कमाल कर दिया. कभी इस खिलाड़ी को केकेआर (KKR) ने आईपीएल से 3 मैच खिलाकर टीम से बाहर कर दिया था. लेकिन, इस खिलाड़ी ने बैक टू बैक फिफ्टी जड़ बता दिया कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
KRR के प्लेयर ने भांजा बल्ला, ठोकी बैक-टू-बैक फिफ्टी
- कोलकाता के एक्स प्लेयर्स रहे बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) ने दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में कमाल का प्रदर्शन किया.
- IPL 2025 से बहले बाबा जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने पहले मैच में 149 गेंदों का सामना किया. जिस पर उन्होंने 72 रनों की पारी खेली.
- जबकि दूसरा मैच 12 सितंबर को इंडिया बी के खिलाफ खेला गया. जिसमें इंद्रजीत 5वें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए.
- इस दौरान उनके बल्ले से 136 गेंदों में 78 रनों की पारी देखने को मिली. जिसमें 9 चौके शामिल रहे.
- 72(149) in the 1st match of Duleep Trophy.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 12, 2024
- 78(136) in the 2nd match of Duleep Trophy.
Baba "Consistent" Indrajith from Tamil Nadu, he has 50+ average in First Class Cricket. 🙇 pic.twitter.com/U6M4c732Uk
KKR ने डेब्यू सीजन से ही कर दिया रिलीज
- बाबा इंद्रजीत घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका के लिए खेलते हैं. बाब का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने करीब 50 की औसत से 5 हजार से ऊपर रन बनाए हैं.
- इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 में तमिलनाडु के लिए 8 मैचों में 641 रन बनाए और टॉप स्कोर रहे.
- जिसकी वजह से KKR ने साल 202 में इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खरीदा था.
- लेकिन, इंद्रजीत को ज्यादा मौके नहीं मिल सके और 3 मैच ही खेल सके. इस दौरान बाबा का बल्ला आईपीएल में नहीं चला.
- जिसकी वजह से केकेआर ने खराब प्रदर्शन के बाद बैक नहीं किया और साल 2023 की नीलामी के लिए रिलीज कर दिया.
IPL 2025 में मिल सकता है खरीददार
- घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बाबा इंद्रजीत को आईपीएल अच्छा स्टार्ट नहीं मिल सका.
- कई खिलाड़ियों के साथ होता है कि वह डेब्यू सीजन में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं. लेकिन, बाबा इंद्रजीत अच्छे बल्लेबाज है.
- उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी खरीद सकती है, क्योंकि, वह टॉप ऑर्डर में तेजी से रन बनाने का माद्दा रखते हैं. हालांकि केकेआर (KKR) ने उन पर उतना भरोसा नहीं जताया. लेकिन चांस मिलने पर वो खुद को साबित कर सकते हैं.