IPL का ये गुमनाम खिलाड़ी अचानक बन गया हेडकोच, CSK की उड़ा चुका है धज्जियां

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IPL का ये गुमनाम खिलाड़ी अचानक बन गया हेडकोच, CSK की उड़ा चुका है धज्जियां

IPL: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल (IPL) ने कई खिलाड़ियों को रातों रात स्टार बनाया है। इनमें से कुछ खिलाड़ी अपने देश की अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं, तो वहीं कुछ भारतीय क्रिकेटर्स को विदेश में खेली जाने वाली मेजर लीग्स में लगातार शामिल किया जा रहा है।

हाल ही में आर श्रीधर को अफगानिस्तान ने बतौर सहायक कोच अपनी टीम के साथ जोड़ा था। आर श्रीधर के बाद अब आईपीएल (IPL) में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले एक और खिलाड़ी को अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट में हेड कोच बना दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन बना कप्तान

पॉल वल्थाटी बने हेड कोच

  • अमेरिका की माइनर लीग क्रिकेट की टीम सिएटल थंडरबोल्ट्स की टीम ने पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty) को अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त किया है।
  • सिएटल थंडरबोल्ट्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की कि वह पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty) को अगले सीजन के लिए हेड कोच बना रहे हैं।
  • पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty) के पास कोचिंग का अनुभव भी है। वह मुंबई के कांदिवली में अपनी क्रिकेट एकेडमी भी चलाते हैं।

मोहाली में खेली थी शतकीय पारी

  • साल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब और सीएसके के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आईपीएल (IPL) एक मुकाबला खेला गया था। इसी मुकाबले में पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty) शतकीय पारी खेलकर सुर्खियों में आए थे।
  • उन्होंने 63 गेंदों में 19 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 120 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के बाद उनकी काफी ज्यादा चर्चा होने लगी थी और उन्हें टीम इंडिया (Team India) का अगला सुपरस्टार माना जाने लगा था। हालांकि वे अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके और जल्द ही आईपीएल (IPL) से भी बाहर हो गए।

2009 में किया था IPL डेब्यू

  • पॉल वल्थाटी ने अपना आईपीएल (IPL) डेब्यू साल 2009 में किया था। 2009 से 2013 के बीच पॉल ने 22 आईपीएल (IPL) मुकाबले खेले।
  • इस दौरान उन्होंने 120.81 के स्ट्राइक रेट से कुल 505 रन बनाएँ। उनके नाम 5 फर्स्ट क्ला मैचों में 120, 4 लिस्ट ए मैचों में 74 और 34 टी 20 मैचों में 778 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः हवा की तरह आए और गए, बीते 2 साल में अचानक गुमनाम हो गए ये 3 खिलाड़ी, एक को तो मान लिया था दूसरा कोहली  

ipl csk Paul Valthaty