New Update
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में बतौर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक को ही कप्तानी का अगला उम्मीदवार बताया जा रहा था. लेकिन बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को अगला कप्तान बता दिया. हालांकि ये सवाल अभी भी क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने हार्दिक के कप्तान नही बनाने के फैसला का समर्थन किया है.
Hardik Pandya को कप्तान न बनाना सही फैसला!
- भारत के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत का मानना है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बीसीसीआई ने कप्तान नहीं बनाकर सही फैसला किया है. उनका मानना है कि अब हार्दिक पंड्या फ्री होकर अपनी गेम खेलेंगे. मैनेजमेंट चाहता है कि वो खुलकर अपनी गेम खेल सकें.
- हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए लालचंद ने कहा “मुझे लगता है कि सिलेक्टर्स ने भी कोच के जैसा ही सोचा होगा. मैनेजमेंट चाहता है कि हार्दिक अच्छा प्रदर्शन करें. अगर वह उन्हें कप्तानी से मुक्त कर देंगे, तो वह फ्री होकर खेल सकते हैं और बल्ले व गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है.
- मैंने अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी थी, उन्होंने कहा था कि वह ज़्यादातर अनफिट रहते हैं. उन्हें ऐसा कप्तान चाहिए था जो सभी मैच खेलने के लिए फिट हो. इससे सूर्यकुमार यादव की तरफ पक्ष झुक गया होगा."
हार्दिक को टेस्ट खेलना चाहिए
- लालचंद सिंह राजपूत का मानना है कि हार्दिक पंड्या अगर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो भारतीय टीम का इसका फायदा होगा. लालचंद उन्हें भारत के लिए टेस्ट खेलते हुए देखना चाहते हैं.
- उन्होंने कहा “मैं उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में भी देखना चाहूंगा. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट में खेल का रुख बदल सकते हैं. वह अगर रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा करते हैं तो टीम में अपनी अहमियत साबित कर सकते हैं."
फिटनेस की वजह से नहीं लेते हिस्सा
- हार्दिक पांच साल से भारतीय टेस्ट टीम से दूर हैं. साल 2018 के बाद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला. हार्दिक साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट खेलते वक्त चोटिल हो गए थे.
- हालांकि इसके बाद उन्होंने टेस्ट प्रारूप खेलना छोड़ दिया. उन्होंने इसके पीछे की वजह अपनी फिटनेस को बताई थी. हार्दिक ने 11 टेस्ट मैच में 532 रन और 17 विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें: गौतम की गलती से हारने वाली थी टीम इंडिया, फिर सूर्या की इस चाल ने बचाई लाज, भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से दी मात