रणजी ट्रॉफी की ऐसी हालत देख धोनी के चहेते का फूटा गुस्सा, किया ऐसा पोस्ट, BCCI को भी लग जाएगी मिर्ची

Published - 12 Feb 2024, 11:22 AM

former indian player and ms dhoni friend manoj tiwari angry on ranji trophy

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) भारत के घरेलू क्रिकेट का एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। इसके जरिए कई धाकड़ खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री होती है. इसलिए रणजी ट्रॉफी भारतीय टीम में खिलाड़ियों के चयन के लिहाज से काफी अहम है. इसके बावजूद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को बंद करने की मांग की है, जिससे हर कोई हैरान है।

इस पूर्व खिलाड़ी ने की Ranji Trophy को बंद करने की मांग

ranji trophy

भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी को लेकर हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि रणजी ट्रॉफी अगले सीजन से हटा देना चाहिए क्योंकि इसमें कई चीजें गलत हो रही हैं। उन्होंने लिखा,

‘‘रणजी ट्रॉफी को अगले सीजन से हटा देना चाहिए क्योंकि इसमें कई चीजें गलत हो रही हैं. इस प्रतिष्ठित इतिहास वाले घरेलू टूर्नामेंट को अगर बचाना है तो इसमें कई चीजों में सुधार करने की जरूरत है. ये टूर्नामेंट अब अपनी चमक और महत्व को खोते जा रहा है. जिससे मैं बहुत ज्यादा निराश हूं. हम स्टेडियम में नहीं बल्कि मैदान में खेल रहे हैं. आप यहां सुन सकते हैं कि दूसरे क्या कुछ कह रहे हैं. यहां कोई प्राइवेसी नहीं ’’

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इस वजह से दी पूर्व खिलाड़ी ने ऐसी प्रतिक्रिया

Manoj Tiwary

मनोज तिवारी ने अपने पोस्ट में यह तो नहीं बताया है कि रणजी ट्रॉफी में क्या गलत हो रहा है। लेकिन उन्होंने यह रिएक्शन केरल और बंगाल के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) मैच के दौरान दिया है। दरअसल, केरल और बंगाल के बीच मैच किसी स्टेडियम में नहीं खेला जा रहा है।तिरुवनंतपुरम का सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड इसकी मेजबानी कर रहा है। ऐसे में मनोज तिवारी ने कहा है कि हम स्टेडियम में नहीं बल्कि मैदान पर खेल रहे हैं. आप यहां सुन सकते हैं कि दूसरे क्या कह रहे हैं। यहां कोई निजता नहीं है।

केरल ने दर्ज की जीत

Manoj Tiwary

मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर केरल के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम ने पहली पारी में 363 रन बनाए, जिसके जवाब में बंगाल टीम 180 रन पर ही ऑलआउट हो गई। केरल की दूसरी पारी संजू सैमसन ने 256 रन पर ही घोषित कर दी। इसके बाद बंगाल टीम की पारी 339 रन पर सिमट गई और उसको 109 से हार झेलनी पड़ी। इस दौरान बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 6 रन और 35 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Ranji trophy 2024 Manoj Tiwary
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर