रिटायर होने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जय शाह के सामने रख दी ऐसी मांग, सुनकर लगेगा 440 वोल्ट का बड़ा झटका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
former-indian-cricketers-requested-jay-shah-to-start-a-league-for-retired-players-under-bcci

Jay Shah: भारतीय टीम में हर साल कई नए खिलाड़ी अपनी जगह बनाते हैं. जबकि कई खिलाड़ी संन्यास लेने का फैसला करते हैं. इन दिनों भी आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खूब मौके मिल रहे हैं, जबकि सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिल रहा है. वहीं जो खिलाड़ी भारतीय टीम से संन्यास ले चुके हैं उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah)के सामने एक मांग रखी है. क्या है पूर्व खिलाड़ियों द्वारा रखी गई शर्त आईए जानते हैं.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने Jay Shah से रखी शर्त

  • बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. वो खुलकर अपने खिलाड़ियों पर खर्च करना जानता है. ऐसे में भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने भी जय शाह के सामने एक मांग रखी है.
  • दरअसल पूर्व खिलाड़ियों ने शाह से रिटायर हुए खिलाड़ियों की लीग बीसीसीआई के अंतर्गत शुरू करने का अनुरोध किया है. भारत में इन दिनों पूर्व खिलाड़ियों के लिए लीग होती है.
  • लेकिन इस लीग में बीसीसीआई का कोई भी रोल नहीं होता है. लेकिन अब पूर्व खिलाड़ी चाहते हैं कि बीसीसीआई अपने अंतरगर्त एक लीग का आयोजन कराए, जिसमें देश के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले सके.

बीसीसीआई कर रहा है विचार

  • पूर्व खिलाड़ियों की लीग कराने पर बीसीसीआई विचार कर रहा है. दरअसल अपने पुराने खिलाड़ियों को एक बार फिर से मैदान पर देख भारतीय फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
  • स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा. साथ ही बीसीसीआई की कमाई का एक और स्त्रोत भी बढ़ेगा. हाल ही में खेली गई रोड सेफ्टी सीरीज़ में सुरेश रैनाऔर युवराज सिंह जैसे बड़े सितारों ने हिस्सा भी लिया था.
  • इसके अलावा इंग्लैंड में खेली गई विश्व चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का भी आयोजन किया गया था, जिसका टाइटल भारत ने युवराज सिंह की कप्तानी में जीता था. भारत ने पाकिस्तान को हराया था.

ये खिलाड़ी भी दिख सकते हैं

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व खिलाड़ियों ने इस सिलसिले में जय शाह से मुलाकात की है. अगर शाह राज़ी हो जाते हैं तो हाल ही में संन्यास ले चुके खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा बन सकते हैं.
  • दिनेश कार्तिक और अंबाती रायडू ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया है. ऐसे में वो भी इस लीग का हिस्सा बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की एक साथ छुट्टी करने का दम रखता है ये खिलाड़ी, ओपन से नंबर-7 तक करता है बल्लेबाजी, संभालता है कप्तानी

bcci team india jay shah