New Update
Yusuf Pathan: लोकसभा चुनाव 2024 में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने TMC के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने मुर्शिदाबाद के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी को करारी शिकस्त दी थी. वहीं 25 जून को सांसद में शपथ ग्रहण समारोह का दूसरा दिन था. इस दौरान पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी शपथ लेने के लिए सासंद पहुंचे.
Yusuf Pathan ने लोकसभा में ली सांसद पद की शपथ
- क्रिकेट की दुनिया में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का तहलका मचाने वाले युसूफ पठान (Yusuf Pathan)ने सियासी पिच पर शानदार डेब्यू किया.
- पहली बार चुनाव लड़ा. सामने खड़े कांग्रेस के मजबूत और कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी को भारी मतों से धूल चटा दी.
- पठान 25 जून को सासंद में शपथ ग्रहण समारोह हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने संविधान और ईश्वर की शपथ लेते अपने कार्यों का पूरी निष्टा और लगन से करने का वादा किया.
- इस दौरान पठान ने जय हिंद, जय बांग्ला और जय गुजरात का नारा लगाकर अपने शपथ का समापन किया.
2007 और 2011 में चैंपियन टीम का हिस्सा रहे पठान
- युसूफ पठान (Yusuf Pathan) उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार होते हैं. जिन्होंने एक नहीं बल्कि 2 बार ICC ट्रॉफी अपने हाथों में उठाई है.
- भारत ने साल 2007 में टी20 विश्व कप और साल 2011 में वनडे विश्व कप जीता था. युसूफ पठान (Irfan Pathan) दोनों बार चैंपियन टीम का हिस्सा रहे.
- उनकी एस तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. जिसमें उन्होंने साल 2011 में विश्व कप जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठाया था.
युसूफ पठान का कुछ ऐसा रहा करियर
- युसूफ पठान (Yusuf Pathan) की साल 2007 में टीम इंडिया में एंट्री हुई थी. उन्होंने अपने करियर का पहला टी20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.
- पठान ने भारत के लिए 22 टी20 मैचों की 18 पारियों में 236 रन बना हैं, जबकि 75 वनडो की 47 पारियों में 27 की औसत से 810 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले.