इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का हुआ निधन, पहले मैच में चटकाए थे 2 विकेट

Published - 15 Sep 2020, 01:18 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी सदाशिव पाटिल अब हमारे बीच नहीं रहे. केवल एक टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का सदाशिव रावजी पाटिल का मंगलवार को कोल्हापुर में उनके आवास पर निधन हो गया.

आपको बता दें कि वह 86 बरस के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं. इस पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में 2 विकेट चटकाए थे.

सदाशिव पाटिल का हुआ निधन

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सदाशिव रावजी पाटिल के देहांत कि सूचना उनके घरेलू क्रिकेट संघ यानी कोल्हापुर जिला क्रिकेट संघ ने दी है. कोल्हापुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारी रमेश कदम ने पीटीआई को बताया है कि सदाशिव रावजी पाटिल जी का कोल्हापुर की रुईकर कॉलोनी में मंगलवार को उनके आवास पर निधन हो गया.

रमेश कदम ने पीटीआई से बात की औरसदाशिव पाटिल के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि,

''पूर्व भारतीय क्रिकेटर सदाशिव पाटिल का कोल्हापुर की रुईकर कॉलोनी में अपने आवास पर मंगलवार सुबह सोते हुए निधन हो गया."

हालांकि संघ के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि आखिरकार उनकी मृत्यु कैसे हुई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उम्रदाज होने के कारण सदाशिव रावजी पाटिल शाररिक बीमारियों से जूझ रहे थे. मालूम हो कि सदाशिव रावजी पाटिल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.

केवल एक टेस्ट मैच का था पाटिल का अंतर्राष्ट्रीय करियर

तेज गेंदबाजी आलराउंडर पाटिल ने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया. दरअसल सदाशिव रावजी पाटिल को भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से ज्यादा मौके नहीं मिले थे.

लेकिन साल 1955 में सदाशिव रावजी पाटिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था. सदाशिव रावजी पाटिल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार थे.

घरेलू क्रिकेट में भी किया था शानदार प्रदर्शन

पाटिल ने अपनी घरेलू टीम महाराष्ट्र के लिए साल 1952 से लेकर 1964 के बीच काफी क्रिकेट खेला. महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए उन्होंने 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 866 रन बनाए. साथ ही सदाशिव रावजी पाटिल ने 83 विकेट भी अपने नाम किए थे.

इतना ही नहीं 12 साल के क्रिकेट करियर के दौरान सदाशिव रावजी ने रणजी ट्रॉफी के दौरान महाराष्ट्र टीम कप्तानी भी संभाली थी. इससे में इस खिलाड़ी का असमय दुनिया से चला जाना क्रिकेट जगत के लिए बहुत बुरी खबर है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम बीसीसीआई