BCCI सचिव पर बुरी तरह भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, बोले- 'मुझे टीम से बाहर करने से पहले उन्हें...'

author-image
Rubin Ahmad
New Update
former-indian-cricketer-gyanendra-pandey-accused-bcci-secretary-jaywant-lele-of-not-giving-him-a-chance

2 मैच के बाद करियर पर लगा ग्रहण

  • ज्ञानेंद्र पांडे (Gyanendra Pandey) बाएं हाथ के स्पिनर ऑल राउंडर है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 हजार से ज्यादा रन और 165 विकेट अपने नाम किए हैं.
  • लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में अधिक मौके नहीं दिए जाने की वजह से भारत के लिए 2 वनडे मैच ही खेल सके.
  • जिसके बाद उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए. बता दें कि घरेलू क्रिकेट में ज्ञानेंद्र पांडे UP के लिए कप्तानी कर चुके हैं.
  • इस दौरान उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाड सुरेश रैना और ऋषभ जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को कोचिंग भी दी.
bcci jay shah Gyanendra Pandey Jaywant Lele