इस टीम से हाथ मिलाकर बाबर आजम लोहा ले रहा है ये भारतीय दिग्गज, पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर करने के लिए बनाए मास्टरप्लान

author-image
Mohit Kumar
New Update
World Cup 2023: इस टीम से हाथ मिलाकर बाबर आजम लोहा ले रहा है ये भारतीय दिग्गज, PAK को वर्ल्ड कप से किया बाहर

World Cup 2023: बीते सोमवार की रात को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में मात देकर इतिहास रच दिया। ये पाक के खिलाफ अफगानों की वनडे फॉर्मेट में पहली जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों का सामना 7 बार हुआ था जिसमें अफगानिस्तान कई बार जीत की दहलीज तक तो पहुंची लेकिन पार करने में कामयाब नहीं हो पाई। लेकिन इस बार ये सिलसिला टूट गया, क्योंकि अबकी बार अफगान खेमे में एक ऐसा भारतीय दिग्गज मौजूद था जो सालों से पाकिस्तान की नाक में दम किए हुए हैं और इस बार भी उन्हें जख्म दे दिया है।

इस भारतीय दिग्गज के बूते जीता अफगानिस्तान

Afghanistan Celebration Afghanistan Celebration

दरअसल, भारतीय सरजमीं पर खेलने के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सभी टीमों ने खास तैयारी की। जिस कड़ी में अफगानिस्तान ने एक बड़ा दांव खेला और भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा को टीम के मेंटॉर के रूप में जोड़ा। जब से अजय जडेजा की अफगान खेमे में एंट्री हुई है ये टीम करिश्मों को अंजाम दे रही है। इससे पहले उन्होंने गतविजेता इंग्लैंड को मात देकर वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में बड़ा उलटफेर किया और अब पाकिस्तान को भी धूल चटा दी।

Ajay Jadeja ने पहले भी पाकिस्तान को दिए जख्म

Ajay Jadeja Ajay Jadeja

अजय जडेजा और पाकिस्तान का हमेशा से ही 36 का आंकड़ा रहा है, साल 1996 और 1999 के वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने पाक से लोहा लेकर भारत को जीत दिलाई। 1996 में बैंगलोर के मैदान में जडेजा ने 25 गेंदों में 45 रन की धुआंधार पारी खेली इस मैच में पाकिस्तान को 39 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने 1999 में पाक को हराया तो अजय जडेजा टीम का हिस्सा थे अब एक और बार उनकी टीम ने पड़ोसियों को गहरा जख्म दे दिया है।

World Cup 2023: अफगानिस्तान ने ऐसे रचा इतिहास

pak vs afg

अंत में बात की जाए मैच की तो चेन्नई में हुए इस मुकाबले में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। एक सुस्त शुरुआत के बाद बाबर आजम(74) ने पारी को संभाला और अंत में शादाब खान(40) और इफ्तिखार अहमद(40) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते पाक टीम 282 रन बनाने में कामयाब हो पाई।

जिसके जवाब में अफगान सलामी जोड़ी ने 130 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रख दी। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान ने क्रमश: 65 और 87 रन बनाए। फिर कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी(48*) और रहमत शाह(77*) ने नाबाद रहकर 1 ओवर और 8 विकेट शेष रहते अफगानिस्तान को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ेंपाकिस्तान को हराने के बाद घमंड में बुरी तरह चूर हुए कप्तान हशमतुल्लाह शहिदी, जीत के दे डाला बेतुका बयान

ajay jadeja pak vs AFG World Cup 2023