"वो भाग नहीं जॉगिंग कर रही थी...", हरमनप्रीत कौर के रन आउट पर नहीं थम रहा घमासान, अब सुनील गावस्कर के बयान ने मचाई सनसनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"वो भाग नहीं जॉगिंग कर रही थी...", हरमनप्रीत कौर के रन आउट पर नहीं थम रहा घमासान, अब सुनील गावस्कर के बयान ने मचाई सनसनी

पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी (Diana Edulji) ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Sunil gavaskar) के सेमीफाइनल में रन आउट होने के ढीले रवैये पर सवाल खड़े हैं. दरअसल आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों जीत की स्थिति में होने के बावजूद 5 रन से भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा.

हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया ने मैच पर पूरी पकड़ बना ली है और कंडीशन भारत के पक्ष में है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण  कौर के रन आउट होने से करोड़ों भारतीयों का फाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया. जिस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है.

Harmanpreet Kaur Sunil gavaskar: कप्तान को दिग्गज ने लगाई जमकर फटकार

Women's T20 World Cup: The BCCI is giving the women's cricket team everything they could possibly need… They need to perform now, says Diana Edulji | Sports News,The Indian Express

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए जीत लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम शुरूआत में थोड़ा लड़खड़ा गई थी.लेकिन जेमिमा ने फाइट करते हुए 24 गेंदों में 43 रन बनाकर टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा.

वहीं दूसरी और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Sunil gavaskar) जिस अंदाज में बैटिंग कर रही थी. उस लिहास से लग रहा था कि टीम इंडिया पहली बार फाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन कौर 34 गेंदों में 52 रन बनाकर अपनी गलती से रन आउट हो गई.जहां से टीम इंडिया की हार की नींव पड़ गई. वहीं  कौर के रन आउट होने के ढीले रवैये पर पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी (Diana Edulji) सवाल खड़े करते हुए PTI से कहा,

''वह सोच रही है कि बल्ला फंस गया है लेकिन अगर आप दूसरा रन देखेंगे तो वह जॉगिंग कर रही थी. जब आप जानते हैं कि आपका विकेट इतना महत्वपूर्ण है तो आप आराम से क्यों दौड़ रहे हैं? आपको जीतने के लिए पेशेवर क्रिकेट खेलना होगा. उन दो रनों को बचाने के लिए किए गए डाइव पेरी को देखें। यही व्यावसायिकता है''

डायना एडुल्जी ने गावस्कर की नसीहत को किया याद

CoA member Diana Edulji refuses Lifetime Achievement Award from BCCI

क्रिकेक के मैदान पर विकेटों के बीच दौड़ लगाने के लिए हमेशा चौकन्ना रहने के लिए कहा जाता है. इस पीछे मुख्य कारण है कि आप एक रन को 2 रन में तब्दील कर सकते हैं. कई बार रन खिलाड़ी सुस्त दौड़ने की वजह से रन आउट जाते हैं. ताजा उदाहरण हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Sunil gavaskar) का सब के सामने है. अगर वह थोड़ा तेज दौड़ती या फिर दूसरा रन चुराने के लिए डाइव लगाती तो वह रन आउट होने से बच सकती थी. जिस पर पूर्व  भारतीय महिला कप्तान ने सुनील गावस्कर की नसीहत को याद करते हुए कहा,

"वह दूसरे रन आराम से चुरा सकती थीं. उसने सोचा कि वह आराम से पहुंच जाएगी. हमें 1970 के दशक में श्री सुनील गावस्कर ने बताया था कि हर गेंद को आपको अपना बल्ला ग्राउंड करना सीखना होगा, तभी आप उस आदत में आ जाएंगे.''

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर होने के 2 दिन बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का छलका दर्द, फैंस से माफी मांगते हुए लिखा दर्दभरा पोस्ट

यह भी पढ़ें: ‘मैं योग्य नहीं हूं, मुझे टीम से निकाल दो..’ डेविड वॉर्नर का बड़ा ऐलान, बताया किस दिन ले रहे क्रिकेट से संन्यास

harmanpreet kaur Diana Edulji INDW vs AUSW 2023 harmanpreet kaur run out