महज 4 साल बाद खत्म हो जाएगी ये विश्व चैंपियन टीम, जीत चुकी है 3 ICC ट्रॉफी, लेकिन इस वजह से सरकार को लेना पड़ेगा ये फैसला

Published - 15 Aug 2024, 05:34 AM

former icc champion england and scotland will form team as great britain for olympics 2028

ICC: आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना हर टीम का होता है. भारत से लेकर अमेरिका तक की टीमें इसे जीतने का सपना देखती हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसी टीम सामने आई है, जिसने तीन बार आईसीसी ट्रॉफी जीती है. लेकिन इन सबके बावजूद यह महज चार साल में ही खत्म होने की कगार पर है. इसका फैसला सरकार कर रही है. अब ये मामला जानने के बाद हर किसी के मन में ये सवाल आएगा कि आखिर ऐसा क्यों होगा. तो चलिए आपको इसका जवाब देते हैं?

ICC चैंपियन रह चुकी इस टीम के शुरू हुए बुरे दिन

  • मालूम हो कि पेरिस ओलंपिक खत्म होने के बाद अब सारा ध्यान चार साल बाद होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक पर है.
  • क्योंकि इस टूर्नामेंट में क्रिकेट सभी भारतीयों का पसंदीदा खेल होने वाला है, इसलिए खेल प्रेमियों काफी एक्साइटेड हैं और भारत से पदक की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
  • लेकिन चर्चा है कि आईसीसी (ICC) इस टूर्नामेंट में केवल छह टीमों को ही अनुमति देगी. लेकिन अगर ओलंपिक नजदीक आने पर यह संख्या बढ़ जाए तो हैरान होने की जरूरत नहीं है.

इंग्लैंड टीम की भागीदारी हो जाएगी खत्म

  • अगर इस टूर्नामेंट में तीन बार आईसीसी (ICC) ट्रॉफी जीत चुकी इंग्लैंड की भागीदारी की बात करें तो इसकी संभावना कम ही है कि इंग्लैंड की टीम इसमें खेलती नजर आएगी.
  • इसका कारण यह है कि इंग्लैंड की टीम ने कभी भी ओलंपिक में हिस्सा नहीं लिया है, बल्कि ओलंपिक में इंग्लिश खिलाड़ी द ग्रेट ब्रिटेन के नाम से टूर्नामेंट में खेलते नजर आए हैं.
  • ऐसे में इंग्लैंड के लिए लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलना मुश्किल है.
  • ऐसी चर्चा है कि 2028 ओलंपिक में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की एक मिश्रित टीम बनाई जाएगी, जो टूर्नामेंट में ग्रेट ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी

द ग्रेट ब्रिटेन के नाम से प्रतियोगिता में भागीदारी लेगी इंग्लैंड टीम

  • जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पहले ही घोषणा कर चुका है कि अगर इंग्लैंड की टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करती है तो वह ग्रेट ब्रिटेन के नाम से खेलेगी.
  • दूसरी ओर, स्कॉटलैंड के खिलाड़ी भी इंग्लैंड टीम में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं. ऐसा सिर्फ पुरुष टीम में ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेट में भी हो सकता है.
  • इस मामले पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट स्कॉटलैंड के बीच शुरुआती स्तर पर बातचीत चल रही है.
  • इससे साफ है कि अगर स्कॉटिश खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा तो भी इंग्लैंड की टीम द ग्रेट ब्रिटेन के नाम से प्रतियोगिता में उतरेगी, जिससे साफ है कि तीन बार की आईसीसी (ICC)चैंपियन टीम की मौजूदगी खत्म हो जाएगी और टूर्नामेंट में द ग्रेट ब्रिटेन के नाम से जाना जाएगा

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, रोहित-विराट बुमराह बाहर, शुभमन गिल बने कप्तान, 61 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

England Cricket Team icc Paris Olympics 2028