टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 9वें संस्करण को लेकर भविष्यवाणी का दौर जारी है. क्रिकेट जगत में एक सवाल सबके मन में घूम रहा है कि साल 2024 का चैंपियन कौन होगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हर कोई बेताब है.
इस मुद्दे पर फैंस से लेकर क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. लेकिन, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा कर दिया है कि भारत या पाकिस्तान नहीं बल्कि ये टीम टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर सकती है. आखिर कौन-सी है वह टीम, आइए जान लेते हैं...
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) पर अपनी राय रख दी है.
- उन्होंने उस टीम के नाम का ऐलान कर दिया है जो साल 2024 में खिताब अपने नाम कर सकती है.
- उन्होंने इस बात का खुलासा स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए विजेता टीम की भविष्यवाणी कर दी है.
ये टीम T20 World Cup 2024 का जीत सकती है खिताब
- नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर बड़ा दांव खेला है. उनके मुताबिक टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का टाइटल ऑस्ट्रेलिया जीत सकती है.
- कंगारू टीम अच्छी लय में दिख रही है. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल WTC और वनडे विश्व कप का खिताब जीता था.
- इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. यही वजह है कि नासिर हुसैन कंगारू टीम विजेता के रूप में चुना है.
अब तक कौन-कौन टीमें जीत चुकी है टी20 विश्व कप का टाइटल
टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में खेले गए पहले सीजन में टाइटल जीता था. उसके बाद से अभी तक इस फॉर्मेट में सूखा खत्म नहीं हुआ है. पाकिस्तान भी एक बार खिताब जीत चुकी है. इंग्लैंड वे साल 2010 और 16 में दो बार टाइटल जीता है. वेस्टइंडीज भी 2 बा विजेता रही है. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया 1-1 बार जीते हैं.
- भारत - 2007
- पाकिस्तान- 2009
- इंग्लैंड- 2010
- वेस्टइंडीज- 2012
- श्रीलंका- 2014
- वेस्टइंडीज-2016
- ऑस्ट्रेलिया- 2021
- इंग्लैंड - 2022
यह भी पढ़ें: सैमसन से कहीं ज्यादा बेहतर हैं ऋषभ पंत.., इस भारतीय दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान, वजह का भी किया खुलासा