"वो नॉर्मल क्रिकेटर नहीं...'', Virat Kohli के संन्यास पर हैरत में नासिर हुसैन, कही दिल छू लेने वाली बात
Published - 15 May 2025, 03:33 PM | Updated - 15 May 2025, 03:37 PM

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. विराट अच्छी फॉर्म में थे. आईपीएल में उनके बल्ले से रन बह रहे थे. कोहली के पास कमाल की फिटनेस है. वो चाहते को 1 से 2 साल ओर क्रिकेट खेल सकते थे. लेकिन, विराट के संन्यास पर प्रतिक्रियाओं का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
उनके रिटायरमेंट पर सबके अपने-अपने मत हैं. लेकिन, इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लिश के मशहूर कॉमेंटटेर की बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने खुलकर इस विषय पर अपनी बात रखी है. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की रिटायरमेंट पर क्या कुछ कहा?
Virat Kohli के संन्यास पर नासिर हुसैन ने तोड़ी चुप्पी
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को 1 नहीं बल्कि 2 बड़े झटके लगे हैं. रोहित शर्मा के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनके संन्यास के बाद नई थ्योरी सामने आई है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लिश के मशहूर कॉमेंटटेर नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोहली के संन्यास पर कहा,
''मैं पिछले 14 सालों से विराट कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं.. उनके आंकड़े और रिकॉर्ड खुद ही सब कुछ बयां करते हैं. लेकिन, वह इससे कहीं बढ़कर थे. यह उनका स्वाभिमान और उनका जुनून था.
हम भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को जानते हैं और खेल उनके लिए बहुत मायने रखता है. वे चाहते हैं कि उनका कप्तान उन्हें दिखाए कि यह टीम के लिए क्या मायने रखता है, और भारत में क्रिकेट के लिए उस जुनून को कोहली से ज़्यादा किसी और ने नहीं दिखाया''
अचानक टेस्ट से Virat Kohli ने क्यों लिया संन्यास ?
विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट में शानदार आंकड़े हैं. कोहली इस प्रारूप में देश के लिए चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 123 मैच खेले हैं. इस दौरान 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्द्धशतक देखने को मिले.
उनकी कप्तानी के दौरान, भारत ने 68 टेस्ट में से 40 जीते और 42 महीनों तक नंबर 1 रैंकिंग पर रही. लेकिन, एक सवाल फिर भी सबके मन मे तैर रहा है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट संन्यास लेने में जल्दबाजी क्यों कर दी ? नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने आगे बात करते हुए कहा कि,
''कोहली कोई नॉर्मल क्रिकेटर नहीं थे. जिन्होंने 10 हजार रन की परवाह ना करते हुए संन्यास लिया.वह मैच विजेता हैं.वो हमेशा लक्ष्य को हमेशा जीत के रूप में देखते थे और उसके लिए बेताब रहते. कोहली के लिए सब कछ जीत है. आपको पता है कि वो रन चेज में में मास्टर क्यों है. क्योंकि, वो हार नहीं मानते थे. संन्यास उनकी प्लानिंग का हिस्सा हो सकता है.''
यह भी पढ़े : सैम बिलिंग्स ने सरेआम उड़ाया Babar Azam आजम का मजाक, इंस्टा पर उनके आंकड़े शेयर कर किया बेइज्जत
Tagged:
Nasser Hussain Virat Kohli