पहला टेस्ट जीतने के बाद घमंड में चूर हुई इंग्लैंड, रोहित शर्मा को 5-0 से हराने की दी खुलेआम धमकी, बयान सुन खौल उठेगा खून

author-image
Rubin Ahmad
New Update
former-england-player-monty-panesar-said-that-india-can-lose-the-series-5-0-under-the-captaincy-of-rohit-sharma

IND vs ENG: टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ कर रही है. बैजबॉल क्रिकेट में विश्वास रखने वाली इंग्लिश टीम ने हैदबाद में भारतीय टीम को 26 रनों से धूल चटा दी. वहीं दूसरे टेस्ट से पहले स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. हालांकि, किंग कोहली पहले से ही इस टेस्ट का हिस्सा नहीं.

जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है. लोगों ने अपनी राय रखना शुरू कर दिया कि इंग्लैंड इस सीरीज में इंडिया को बुरी तरह से हरा सकती है. यहां तो ठीक था. लेकिन जब कोई यह बात कोई पूर्व खिलाड़ी कह दें उसके बाद थोड़ा बुरा लगता ही है ना? क्योंकि भारतीय कंडीशन में भारत को भारत में हराना कोई मजाक बात तो नहीं है. आइए इस रिपोर्ट में जाने हैं कौन है वह खिलाड़ी जिसने भारत की 5-0 से हार की भविष्यवाणी कर डाली?

IND vs ENG: 5-0 इंग्लैंड ने हराने की दी धमकी Rohit Sharma

बड़ी खबर: दूसरे टेस्ट में इस मैच विनर खिलाड़ी की एंट्री कराएंगे Rohit Sharma, अपने दम पर भारत को दिलाएगा एकतरफा जीत Rohit Sharma

हैदराबाद की में इंग्लैंड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है यह बात स्वीकार करने नें कोई हर्ज नहीं है. लेकिन, टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व 5-0 से हारेगी. इस बात में दूर दूर तक कोई दम नजर नहीं आता है. भारतीय टीम फाइट बैक करना जानती है. इंडिया में पिछली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों की नाक में दम कर दिया था. यह बात इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर गेंदबाज मोंटी पनेसर (Monty Panesar) को कतई भूलनी नहीं चाहिए. मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम के लिए बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा,

''अगर ओली पोप और टॉम हार्टली अपने अच्छे परफॉर्मेंस को जारी रखते हैं तो व्हाइटवॉश हो सकता है. इंग्लैंड को 5-0 से जीत मिल सकती है. लेकिन यह ओली पोप और टॉम हार्टली के खेल पर ही निर्भर करेगा. यह (हैदराबाद टेस्ट) बहुत बड़ी जीत है. हर कोई सोच रहा था कि इंग्लैंड हार जाएगी. लेकिन पोप ने ब्रिलियंट परफॉर्मेंस दी है.''

सीरीज में भारत को इस वजह से हो सकता बड़ा नुकसान

publive-image

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जिसकी वजह से विपक्षी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है. पहला- टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनकी मां की तबियत खराब है. उनका वापसी कर पाना इस सीरीज में मुश्किल दिख रहा है.

विराट का टीम में होना ही विपक्षी के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. दूसरा यह है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजर्ड है. उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है कि वह इस सीरीज में वापसी करेंगे या नहीं. जिसका पूरा फायदा इंग्लैंड को मिल सकता है.

हालांकि केएल जडेजा- गिल-अय्यर खेल रहे हैं, लेकिन वह अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं.  पहले टेस्ट को जीतने के लिए भारत को मात्र 231 रन चाहिए थे. लेकिन, भारतीय बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढ़य गया जो कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुसीबत में खड़ा कर सकता हैं.

यह भी पढ़े: टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या की जगह लेना चाहता धोनी का चेला, कहा- 6 और 7 नंबर पर निभा सकता हूं फिनिशर की भूमिका 

team india Rohit Sharma Ind vs Eng Monty Panesar IND vs ENG 2024