एमएस धोनी के दोस्त ने ही उनके पीठ में घोपा छुरा, सरेआम खोला माही का कच्चा चिट्ठा, बोले- कूल-वूल सब नाटक है
Published - 14 Sep 2024, 08:56 AM

Table of Contents
MS Dhoni: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS dhoni) को सिर्फ भारतीय क्रिकेट का ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे कूल कप्तान माना जाता था। जब तक वह मैदान पर रहे, उन्हें गुस्से में कम ही देखा गया। उन्होनें हर परिस्थिती में सब्र से फैसले लिए। लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं।
जिस एमएस धोनी को पूरी दुनिया कैप्टन कूल के नाम से जानती है, जब उसे गुस्सा आता है तो हर कोई देखता रह जाता है। धोनी के गुस्से को लेकर पहले भी कई किस्से सामने आ चुके हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ने धोनी को लेकर बड़ा खुलास किया है।
यह भी पढ़ेंः रोहित-धोनी-विराट नहीं इस खिलाड़ी को युवराज सिंह ने बताया बेस्ट कप्तान, माही पर ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी
हमेशा शांत नहीं रहते MS Dhoni
सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (S Badrinath) ने धोनी को लेकर बड़ी बात कही है। इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार एस बद्रीनाथ ने बताया कि एमएस धोनी हमेशा अपने 'कैप्टन कूल' वाले अंदाज में नहीं रहते। उन्होंने कहा,
"धोनी भी एक इंसान हैं। उन्होंने भी आपा खोया है, लेकिन ऐसा मैदान पर कभी नहीं हुआ है। वो कभी विपक्षी टीम को आभास नहीं होने देते कि उन्हें गुस्सा आ रहा है।"
इस मैच में दिखा था MS Dhoni का गुस्सा
सीएसके को आरसीबी के खिलाफ एक मुकाबले में लगातार विकेट गिरने के चलते चेन्नई को हार सामना करना पड़ा था। उसी मुकाबले की बात करते हुए बद्रीनाथ ने कहा,
"मैं अनिल कुंबले की गेंद पर LBW आउट हो गया था। आउट होने के बाद मैं ड्रेसिंग रूम में खड़ा हुआ था और धोनी अंदर आ रहे थे। तभी उन्होंने गुस्से में आकर पानी की बोतल को लात मारी, जो बहुत दूर जाकर गिरी। इस घटना के बाद किसी भी खिलाड़ी ने उनसे आंख नहीं मिलाई थी।"
IPL के सबसे सफल कप्तान
एमएस धोनी को आईपीएल (IPL) इतिहास का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। धोनी की कप्तानी में CSK पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। वहीं अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो धोनी ने 264 मुकाबलों में 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं। जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः चेन्नई टेस्ट से पहले क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 177 विकेट लेने वाले गेंदबाज का अचानक निधन, सदमे में क्रिकेट जगत